नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडधनबादधार्मिक

होल्ला मोहल्ला पर्व धूम धाम से मनाया गया

धनबाद:तीन दिवसीय अखण्ड पाठ रविवार को सम्पन्न हुआ।और होल्ला मोहल्ला गुरुपर्व पर बाबा का दीवान फूल मालाओं से सजाया गया और पूरे गुरद्वारे को विधुत लाइट से आकर्षक ढंग से सजाया गया।मुगल शासन काल मे हिन्दुओ पर जब अत्याचार हो रहा था तब सीखो के दसवे गुरु गुरु गोविन्द सिंह जी के नेतृव  में खालसा पंथ1699 ई में बैसाखी के दिन सजाया गया था ।खालसा पंथ के सैनिकों ने मुगलो से 14 बार जग लड़ी जब जग जीत की खुशी में आनंदपुर साहिब में पहली बार होल्ला मुहल्ला मनाया गया था।और तब से यह परंपरा जारी है ।धनबाद जिले में सिर्फ डुमरी तीन नंबर गुरुद्वारा में मनाया जाता है डुमरी तीन नंबर गुरुद्वारा के प्रांगण में हर साल की तरह इस साल भी 86 वा होल्ला मुहल्ला बड़ी धूमधाम से गया है।

बाबा के नाम की अरदास कर  के दीवान सजाया गया दीवान में बाबा की पालकी लाई गई अरदास कर के होल्ला मुहल्ला गुरु पर्व आरम्म किया गया छोटे छोटे बच्चों ने शब्द कर सगत को निहाल किया धनबाद से आए रागी जत्था भाई देवेन्द्र सिंह निरोल छत्तीसगढ़ से आय शब्द ,,,, राम रंग कबे उतर न जाएं ,,होली होली किनी सत सेव रग  लागा ,  अत लाल देव् ,   प्रसूत कर सगत को निहाल किया वही धनबाद मटकुरिया से आई माता गुजरी जत्था ने शब्द ,, अपनी मेहर कर सभे जी स्माल ,,ऐसे गुरु को बल बल जाईये आप मुक्त मुहे टारे ,,,,लाल रंग जिसको लागा जिसके बड़पागा  ,

प्रसूत कर सगत को निहाल किया ।इस अवसर मुख्य अतिथि जोड़ापोखर के थाना प्रभारी राज देव सिंह को  प्रबधक कमेटी ने सरोपा और गुरु की एक फोटो देकर सम्मानित किया।जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल से दीवान गूंज उठा ।प्रबधक कमेटी ने सभी श्रद्धालुयों को निशुल्क मास्क ,सेनेटाइजर ,देकर बाबा के दर बार मे माथा टेकने जाने देते है मुँह के मास्क लगाकर जाते है गर्मी को देखते हुए ठंडा पानी की सेवा भी की गई ,

दूर दरार से सगत आई धनबाद ,झरिया ,पाथरडीह ,डिगवाडीह ,डुमरी चार नंबर ,कालीमेला ,फुसबंग्ला ,जामाडोबा ,जीतपुर ,बोकारो ,की सगत ने बाबा के दर बार मे माथा टेका और आशीर्वाद लिया  बाबा की पालकी फूलो से सजाई गई थी पर्वजोत कौर की टीम ने शब्द प्रसूत कर सगत को निहाल किया सेकड़ो श्रद्धालुओं ने बाबा का लगर चख सफल में ज्ञानी मंगल सिंह ,कश्मीर सिंह ,गुरदीप सिंह ,कर्म सिंह ,हरजिंदर सिंह ,कुलदीप सिंह ,हरजीत सिंह की अहम भूमिका रही , गुरु की लंगर की सेवा करने वाले सेवादार नयुवक के रातभर और श्रद्धालुओं को लगर खिलाने में योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button