नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडरांचीराजनीति

27 सितम्बर को संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद का वामदलों ने किया समर्थन

रांची: वाम दलों की बैठक आज भाकपा कार्यालय में हुई , जिसमें भाकपा, भाकपा माले ,राजद, माकपा, मासस एसयूसीआई आदी कई संगठनों ने भाग लिया। बैठक में प्रस्ताव पारित कर भारत बंद को सफल बनाने की अपील राज्य की जनता से की है। नेताओंने कहा की महंगाई और बेरोजगारी देश का बडा सवाल बन गया है , कृषि कानून अगर लागू हो गया तो देश में भूख का स्कोर और हाई हो जाएगा। कृषि कानून के खिलाफ किसानों के साथ पुरा देश खड़ा हैं रांची समेत राज्य के सभी जिलों में बंद का व्यापक असर पड़ेगा। बैठक की अध्यक्षता राजद के वरीय उपाध्यक्ष राजेश यादव ने किया। बैठक में भाकपा माले के जिला सचिव भुवनेश्वर केवट, भाकपा के जिला सचिव ,अजय सिंह माकपा ज़िला सचिव सुखनाथ लोहारा, एसके रॉय ,एसयूसीआई नेता , मिंटू पासवान ,मासस नेता सुशांतो मुखर्जी समेत कई नेतागण उपस्थित थे। बंद की सफ़लता के लिए झारखण्डचेंबरऑफकॉमर्स समेत व्यवसायिक संगठनों, बस ट्रानसपोर्ट एसोशिएसन ,टेंपो टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिलकर बंद का समर्थन करने , प्रचार प्रसार, मशाल जुलूस निकालने का फैसला लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button