नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडधार्मिकरांची

गुरु पूर्णिमा पर शिक्षाविद्, लोक कलाकार व चिकित्सकों को संसद ने किया सम्मानित

रांची:गुरु पूर्णिमा के मौके पर रांची के सांसद संजय सेठ ने विभिन्न क्षेत्रों के गुरुजनों को सम्मानित किया,
इस अवसर पर राँची विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. कामिनी कुमार, डॉ. उमाशंकर शर्मा, डॉ. मंजरी चक्रवर्ती, डॉ. सतीश कुमार सिंह व प्रो. सुधीर कुमार, लोककलाकार पद्मश्री मुकुंद नायक, श्री मुरलीधर बनर्जी, श्री बंशीधर महतो, श्री महावीर नायक व चिकित्सक डॉ. संजय कुमार, डॉ. प्रदीप भट्टाचार्य को सम्मानित किया। इन गुरुओं ने अपने माध्यम से समाज और राष्ट्र को कई रत्न दिए, जो आज अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लोक कलाकारों की भूमिका भी किसी गुरु से कम नहीं है। हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता को संवर्धन करने और उसे संरक्षित करने का काम कलाकारों के माध्यम से ही होता है। हमारी पीढ़ियां हमारी परंपरा और संस्कृति को इन्हीं कलाकारों की कलाओं के माध्यम से जानती है। चिकित्सकों की सेवा समाज में प्रकाश देने वाली होती है। ईश्वर हमें एक बार जन्म देते हैं परंतु चिकित्सक हमें कई बार जीवनदान देते हैं। ऐसे में समाज में इनकी भूमिका ईश्वर के दूसरे रूप में कही जाती है। ऐसे व्यक्तित्व जिनकी समाज-राष्ट्र को जरूरत है, उन्हें जीवनदान देना हो या किसी का इलाज करना हो। चिकित्सक बहुत ही सेवा भाव से यह कार्य करते हैं। आज अपने कार्यालय में ऐसे इन मनीषियों को सम्मानित करने का मेरा सौभाग्य है। इन सबके प्रति कृतज्ञता प्रकट करता हूँ कि इन्होंने मेरे कार्यालय में समय दिया। अपने आशीर्वचन दिए ताकि राँची लोकसभा क्षेत्र के लिए और भी बेहतर कार्य कर सकूं।

गुरु पूर्णिमा पर शिक्षाविद्, लोक कलाकार व चिकित्सकों को संसद ने किया सम्मानित
.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button