नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
अपराधझारखंडरांची

आदिवासी जमीन पर जबरन कब्जा कर दबंग बना रहे पेट्रोल पंप,पीड़ित परिवार आत्मदाह करने पहुंचा सीएम आवास

कांके:बालक मुंडा पिता स्वर्गीय ननकू मुंडा पता ग्राम होचर थाना कांके , खाता नंबर 241, प्लॉट नंबर 2056 रकबा 4 एकड़ 9 डिसमिल जो कि खतियान रुंगटु मुंडा के नाम से दर्ज है,

बालक मुंडा के द्वारा आरोप है कि
जमीन पर राजकुमार कच्छप द्वारा अपने दर्जनों साथियों के साथ मिलकर जमीन पर जबरन कब्जा कर पेट्रोल पंप खोला जा रहा है,
जमीन मालिक बालक मुंडा के मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है और जातिसूचक गाली दी जाती है,
धमकी में ये कहा जाता है की अगर जमीन राजकुमार कच्छप के नाम नहीं कराया गया तो उसके परिवार को भी जान से मार दिया जायेगा,
बालक मुंडा एक गरीब तबके के आदिवासी परिवार से आता है,
जो काफी डरा हुआ है,

बालक मुंडा का आरोप है कि पुलिस का राजकुमार से मिली भगत,है क्योंकि बालक मुंडा के द्वारा कई बार एप्लीकेशन देने के बावजूद भी कांके पुलिस के द्वारा अब तक कुछ करवाई नहीं हुई है,
आज बालक मुंडा के द्वारा पूरे परिवार को लेकर सीएम आवास के सामने आत्मदाह करने का प्रयास भी किया गया था,
लेकिन गोंदा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बड़ी घटना होने से रोक लिया, गोंदा थानेदार ने बालक मुंडा को समझा बुझाकर एसपी के पास भेजा,पीड़ित बालक मुंडा अपने परिवार के साथ ग्रामीण एसपी और सिटी एसपी से मिलकर पूरे मामले से अगवत कराया, एसपी ने पीड़ित से उचित करवाई का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button