नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडराजनीति

उत्तराखंड,चमौली हादसा के शिकार हुए झारखंड के 14 मजदूरों को 10-10 लाख का मुआवजा दे सरकार-बंधु तिर्की

रांची:1मार्च, झारखण्ड विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने शुन्यकल के दौरान उत्तराखंड, चमौली भीषण हादसा के शिकार हुए झारखंड के 14 मजदूरों, जिसमें लोहरदगा जिला के 9,रामगढ़ जिला के 4, एवं 1 बोकारो के शामिल हैं इस दुःखद घटना के शिकार हुए मृतक के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा राशि देने की मांग रखी।

अल्पसूचित प्रश्न के दौरान माण्डर विधानसभा अंतर्गत नवसृजित ईटकी प्रखंड में सभी विभाग को लाने की मांग रखी श्री तिर्की ने कहा ईटकी प्रखंड बनने के 12 वर्ष बाद भी यहां के लोगो को स्वास्थ्य, शिक्षा, बालविकास, कल्याण व सहकारिता सहित कई अन्य विभागों के कार्य के लिए पूर्वर्ती प्रखंड बेड़ो की दौड़ लगानी पड़ती है।

तारांकित प्रश्न के दौरान विधायक बंधु तिर्की ने रांची ज़ेवियर कॉलेज के छात्र एवं सगे भाई बहन संजीव रंजन भगत एवं ममता खाखा की निर्मम हत्या अपराधियों द्वारा दिनांक 26.10.2020 को एक शादी समारोह में शामिल होकर लौटने के क्रम में गुमला जिला के घाघरा थाना अंतर्गत कर दी गयी थी जिसपर घाघरा थाना कांड संख्या 164/20, दिनांक 26.10.2020, कांड संख्या 171/2020, दिनांक 2.11.2020, कांड संख्या 176/2020, दिनांक 05/11/2020 के तहत मामला दर्ज किया गया था परंतु मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है। श्री तिर्की इस मामले के उदभेदन हेतु सीबीआई से जांच कराने,पीड़ित परिवार को विधि सम्मत मुआवजा राशि देने एवं परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button