नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
अपराधझारखंडरांची

रांची में पुलिस और उग्रवादियों में हुई मुठभेड़ में 5 उग्रवादी दबोचे गए

रांची: रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के बायोडायवर्सिटी पार्क के पीछे पुलिस और उग्रवादियों में मुठभेड़ के बीच 5 उग्रवादी दबोचे गए हैं। इनमें पीएलएफआई का एरिया कमांडर कुंवर उरांव उर्फ जयदीप उर्फ जैना भी शामिल है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम ने बायोडायवर्सिटी पार्क के पीछे छापेमारी की। टीम को डीएसपी नीरज कुमार लीड कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को देख उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि पुलिस ने घेराबंदी कर वहां से उग्रवादियों को दबोच लिया। हालांकि पुलिस ने इन उग्रवादियों की गिरफ्तारी की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

हाल में दर्जनों से मांगी गई थी रंगदारी, घटना को अंजाम देने की फिराक में थे :

जानकारी के अनुसार हाल में दर्जनों लोगों से रंगदारी की मांग की गई थी। इनमें जिन कारोबारियों द्वारा रंगदारी की रकम नहीं दी गई। उनके खिलाफ किसी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी। इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिलने के बाद खरसीदाग ओपी इलाके के बायोडायवर्सिटी पार्क के पीछे स्थित एक अर्धनिर्मित मकान में छापेमारी की गई। जहां सभी मिलकर बैठक कर रहे थे। कुंवर उरांव हाल में ही जेल से छूटा है। वह पुनई उरांव के साथ इलाके में सक्रिय रह रहा था। पुनई के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद पूरे इलाके में संगठन का विस्तार कर रहा था। संगठन में आर्थिक समस्या उत्पन्न होने की वजह से छोटे-बड़े सभी तरह के कारोबारियों से लेवी की वसूली की जा रही थी।

दो वर्ष पहले भी गिरफ्तार हुआ था कुंवर गोप:

बीते 11 जनवरी 2019 को राँची पुलिस ने पीएलएफआई का एरिया कमांडर कुंवर उरांव उर्फ जयनाथ सहित तीन उग्रवादियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि इटकी, लापुंग और खूंटी के कर्रा के सीमावर्ती क्षेत्रों में पीएलएफआई के उग्रवादी अखिलेश गोप, कुंवर उरांव, पुनीत उर्फ पुनई उरांव ( मृत) गुरु, सूरज बेक अन्य साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. इसके बाद तत्कालीन ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान रांची के नेतृ्त्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने लापुंग, इटकी और कर्रा थाना क्षेत्र में अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस को देख जंगल में छिपे पीएलएफआई उग्रवादी अखिलेश गोप व उसके साथी भागने लगे. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों से नामकुम थाना में पूछताछ जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button