नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
अपराधझारखंड

अमन साहू गैंग के 6 अपराधी गिरफ्तार,हथियार बरामद

चतरा:कोयलांचल में सक्रिय अमन शाहू गिरोह के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हथियारों के साथ पुलिस ने 6 अपराधियों निक्की यादव, दिलीप सिंह, सेवकचंद महतो, राजकुमार तुरी, मणिकांत पांडेय, आकाश करमाली को गिरफ्तार कर लिया है. सभी अपराधियों को टंडवा थाना क्षेत्र के गोंदा गांव से गिरफ्तार किया गया है.
इधर हाल के महीनों में अमन साहू गिरोह के नाम पर शाहरुख अंसारी द्वारा कोल व्यवसायियों से लगातार रंगदारी की मांग की जा रही थी । इसी क्रम में माह जून 2021 में बसरिया रोड,टंडवा के समीप आर०के०टी०सी० कंपनी के दो स्टाफ को शाहरुख अंसारी एवं उनके गुर्गों द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था तथा इसी गिरोह के द्वारा विंगलाल पेट्रोल पंप के समीप महालक्ष्मी कंपनी के स्टाफ के चलती गाड़ी पर दहशत पैदा करने हेतु गोली चला कर जानलेवा हमला किया गया था। उक्त दोनों काण्डों एवं इस समारोह के द्वारा पूर्व में कारित काण्डों के उद्भेदन, संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन कर उक्त गिरोह के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया गया। दिनांक 17- 07- 2021 की रात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम द्वारा ग्राम- गोंडा,थाना – टंडवा के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार कुल छ:(06) व्यक्तियों को पकड़ा गया। तलाशी के क्रम में इनके पास से कुल 6 पिस्टल,60 जिंदा कारतूस एवं अन्य कई सामान बरामद किया गया। पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली की उक्त व्यक्ति अमन साहू गिरोह के कुख्यात अपराधी कर्मी हैं तथा ये सभी शाहरुख अंसारी ग्राम बुंडू थाना केरेडारी जिला हजारीबाग के कहने पर लातेहार जिला के फुलवरिया रेलवे साइडिंग पर गोली चला कर दहशत पैदा काम को बंद कराने हेतु जा रहे थे। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों द्वारा बताया गया है कि शाहरुख अंसारी, निक्की यादव उर्फ आकाश, राजकुमार तूरी, आकाश करमाली, दिलीप सिंह उर्फ शाका एवं इस गिरोह के अन्य अपराध कर्मियों के द्वारा बसरिया मोड़ एवं विंग लाल पेट्रोल पंप के आसपास गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। अवैध पिस्टल गोली एवं अन्य बरामदगी से संबंधित टंडवा थाना कांड संख्या 102 /2021 दिनांक -17 -07-21 धारा- 414 /120 बी भा0द0वि0 एवं 25-(1-बी) ए/26/ 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। गिरोह के शेष बच्चे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है।
1, गिरफ्तार अपराधियों का नाम एवं पता।
(a)निकी यादव उर्फ आकाश उर्फ गंगा उर्फ मुखिया, उम्र करीब 20 वर्ष, पे0 स्व० मुरारी यादव,सा० डरुवा,थाना+ जिला, लातेहार।
(b) दिलीप सिंह उर्फ शाका, उम्र करीब 20 वर्ष , पे० नकुल सिंह ,सा० कुदाल, थाना+ जिला – लातेहार।
(c) शिवचंद महतो, उम्र 23 वर्ष, पे0कैलाश महतो, सा0 अंबाडीह, थाना- डुमरी जिला- गिरिडीह।
(d) राजकुमार तूरी, उम्र 23 वर्ष, पे0 धनेश्वर तूरी, सा0 बुंडू,थाना- केरेडारी, जिला -हजारीबाग।
(e) मणिकांत पांडे उम्र करीब 23 वर्ष,पे0 वृंदा नारायण पांडे, सा0 राजधनवार, थाना- राजधनवार, जिला- गिरिडीह।
(f) आकाश करमाली, उम्र 20 वर्ष पे०मुन्ना करमाली, सा० बुण्डु थाना- केरेडारी, जिला- हजारीबाग।
2, बरामद सामानों का विवरण।
1, 7.62 * 25 बोर का दो पिस्टल,
2, 7. 65 बोर्ड का चार पिस्टल,
3, 7.62 बोर का मैगजीन-4,
4, 7.65 बोर का मैगजीन- 2,
5, 7.62 X 25 का जिंदा कारतूस -48,
6, 7.65 बोर का जिंदा कारतूस- 12,
7, पावर बैंक -01
8, मोबाइल -03,
9, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, एवं ड्राइविंग लाइसेंस,
10, अपाचे मोटरसाइकिल संख्या JH-09 AF 2132 (संभवत चोरी का) एवं अपाचे मोटरसाइकिल संख्या JH 11 V 8528
3, गिरफ्तार अपराकर्मियों का अपराधिक इतिहास।
1,टंडवा थाना कांड संख्या 85/ 2021 दिनांक 21-06- 2021 धारा 307/ 324/ 326/ 387/ 120 बी, 34 भा० द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट,
2, टंडवा थाना कांड संख्या 96/ 21 दिनांक 02-07- 2021, धारा 307/ 34 भा० द० वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
3, लातेहार थाना कांड संख्या 212/20, दिनांक – 04-09- 2020, धारा 364 भा०द०वि०,
4, लातेहार थाना कांड संख्या 64/21, दिनांक 24-03-2021, धारा 307/ 34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
5, लातेहार थाना कांड संख्या 80/21 दिनांक 05-04-2021, धारा 307/ 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट।
इस छापामारी दल में चतरा पुलिस के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button