नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांची

6th क्लास के छात्र ने सहपाठी पर स्कूल कैंपस में कैंची से किया ताबड़तोड़ वार,मामला रांची के प्रसिद्ध स्कूल का

घटना की बात को छुपाने में लगा रहा स्कूल प्रबंधन

रांची:राजधानी के एक प्रसिद्ध नामी गिरामी प्राइवेट कैराली स्कूल से एक बेहद ही अविश्वसनीय और दर्दनाक घटना घटित होने की खबर है। जहाँ बताया जा रहा है कि रांची के फेमस कैराली स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 6 के छात्र ने अपने ही सहपाठी पर कैंची से वार कर दिया। खबर के अनुसार छात्र ने अपने सहपाठी पर एक के बाद एक कई वार किये जिससे वह बेहद ही गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया फिलहाल बाहर निजी अस्पताल में कहीं उसका इलाज करवाया जा रहा है। लेकिन इस संबंध में परिजनों से अब तक संपर्क नहीं होने से स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है वहीँ स्कूल प्रबंधन से भी वार्ता करने का प्रयास किया गया मगर वार्ता नहीं हो सकी

पानी पीने को लेकर शुरू हुई बहस कैंची से वार तक पहुंचा

बताया जाता है कि रांची के कैराली स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ने वाले दोनों छात्रों में पानी पीने को लेकर बहस शुरू हुई। जिसके बाद बहस झगड़े का रूप ले लिया और झगड़ा इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई जिसमें एक छात्र ने कैंची से ही अपने सहपाठी पर कई बार वार कर उसे गंभीर अवस्था में पहुंचा दिया।

घटना को रांची के केरली स्कूल प्रशासन द्वारा दबाने की कोशिश

हालांकि इस बड़ी घटना को स्कूल प्रशासन द्वारा दबाने का भरसक प्रयास किया गया कि किसी भी प्रकार से खबर ना फैले जिसमें वो कुछ समय के लिए सफल भी हुए लेकिन मामले का खुलासा होता देख Ranchi के कैराली स्कूल को दो दिनों के लिए क्लास स्थगित किये जाने की सूचना है

प्रबंधन पर मॉनिटरिंग नहीं किये जाने पर सवाल

यहाँ सवाल यह उठता है कि आखिर बच्चों तक कैंची कैसे पहुंची। और अगर दो छात्रों में किसी बात को लेकर बहस हो रही थी तों वहां के शिक्षक या स्कूल प्रशासन क्यूं नहीं पहुंचा। अगर समय रहते स्कूल प्रबंधन द्वारा हस्तक्षेप किया जाता तों ऐसी गंभीर घटना शायद नहीं घटती। सवाल तों ये भी उठता है कि क्या Ranchi के कैराली स्कूल के सभी कक्षा में CCTV कैमरा नहीं लगाया गया है। स्कूल प्रबंधन को सभी कक्षा को मॉनिटरिंग की जरूरत थी।

6 क्लास में पढ़ने वाले छात्र में कैसे आई आपराधिक छवि वाली मानसिकता

बहरहाल एक 6 क्लास में पढ़ने वाले छात्र की मनोदशा क्या रही होगी जो उसने ऐसा क्रूर और गंभीर अपराध करने के लिए कदम उठाया। क्या बच्चों में इसे लेकर पर्याप्त जानकारी नहीं है और क्या छात्र की सोच उसके विचार और मनोदशा में परिवर्तन हो रहा है। कुछ भी हो यह एक गंभीर मसला है जिसे गंभीरता से Ranchi स्थित केरली स्कूल प्रबंधक, प्रशासन, शिक्षक और अभिभावकों को लेना चाहिए। ऐसे अपराध वाली मानसिकता को बच्चों में पनपने नहीं देना चाहिए उनके साथ घर से लेकर स्कूल तक एक शांतिप्रिय वातावरण देना सभी का कर्तव्य है जिससे ऐसी छवि को वे अपने में पनपने से रोक सके।

अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष अजय राय ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग रांची जिला प्रशासन से की है

धनबाद के एक न्यूज़ पोर्टल मिरर मीडिया द्वारा रांची सेक्टर 2 में स्थित कैराली स्कूल के संबंध में छपी खबर जिसके अनुसार उक्त स्कूल के कक्षा 6 के दो छात्रों के बीच हुए पानी को लेकर आपस में मारपीट एवं कैंची से वार की खबर आने के बाद झारखंड अभिभावक संघ ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग रांची जिला प्रशासन से की है ।घटना के संबंध में संघ के अध्यक्ष अजय राय ने जगन्नाथपुर थाना प्रभारी से भी दूरभाष पर जब इस संबंध में बात की तो उन्होंने बताया की ऐसी खबर उनको भी मिली थी और जब उन्होंने स्कूल स्टाफ से इस सम्बंध में बात की तो उन्हे बताया गया की इस तरह की कोई घटना नहीं घटी है, वही अभी तक किसी के तरफ से भी कोई लिखित शिकायत नहीं मिलने की जानकारी दी। अजय राय ने कहा कि स्कूल प्रबंधन की ओर से भी इस पोर्टल के न्यूज़ के ऊपर कही कोई प्रतिक्रिया या किसी तरह का भी कोई खंडन नहीं आया है।

अजय राय ने कहा कि अगर ऐसी कोई घटना स्कूल के अन्दर घटी है और इसे ढकने का प्रयास होता है तो अभिभावक संघ चुपचाप बैठने वाला नही है, उन्होंने कहा की स्कूल के अन्दर ऐसी घटना घटी है तो यह काफी गंभीर मामला है और इसके खिलाफ कारवाई होना ही चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button