नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडधनबाद

धनबाद में अवैध कोयला धधेबाजों पर गिरी पुलिस की गाज, तीन स्थानों से सैंकड़ों टन कोयला जब्त

धनबाद : गोविंदपुर थाना के फुफआडीह स्थित जय लक्ष्मी फ़ुएल्स कोयला डिपू में पुलिस और खनन विभाग ने छापेमारी के 37 सौ टन अवैध कोयला जब्त किया है. वहीं, पुलिस ने डिपो के प्रोपराइटर गोविन्द दुदानी और रेणु दुदानी सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है । छापेमारी का नेतृत्व डीएसपी (हेडक्वार्टर) अमर कुमार पांडेय कर रहे थे. छापेमारी में गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार, खनन विभाग के दिलीप कुमार सहित जवान शामिल थे. इस छापेमारी से कोयला चोरों के सिंडिकेट में खलबली मच गयी है ।
इधर, केंदुआडीह में भी एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने दो ट्रक अवैध कोयला लदा पकड़ा है. ट्रक गोधर वॉटर बोर्ड के पास से पुलिस ने पकड़ा है. पकड़े गए ट्रक संख्या Jh10CA-9598 पर 28 टन कोयला लोड था | पुलिस ने वहां से एक क्रेन भी जब्त किया है । वहीं, बीएनआर साइडिंग कुस्तौर से JH 10 AB -9911पर 22 टन अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ाया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button