नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
अपराधझारखंडरांची

राजधानी में गुंडागर्दी कर रहे PCR 1 के पुलिसकर्मियों को डीजीपी ने किया निलंबित

रांची:राजधानी रांची में आए दिन अपराधिक घटनाएं घट रही है उसे रोकने में विफल रांची पुलिस अब निरिह ठेला- खोमचा वालों पर अपना गुस्सा निकाल रही है। आम लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा शहर में तैनात किए गए पीसीआर की टीम अब शाम ढलते ही गुंडागर्दी पर उतारू हो गई है। रात में वाहन रोककर अवैध वसूली करने में लिप्त पीसीआर पुलिस अब रात में ठेला खोमचा लगाकर लिट्टी- अंडा बेचने वालों पर भी वर्दी का रौब दिखा रही हैं। शनिवार की देर रात एमजी रोड स्थित सर्जना चौक के पास पुलिस का यही रूप दिखा। रात 11:30 बजे सायरन बजाते हुए पीसीआर वन की टीम सर्जना चौक के पास पहुंची और वहां ठेला खोमचा लगाने वालों को गाली देते हुए भगाना शुरू। जिस समय पुलिस ठेला खोमचा वालों को भगा रही थी उसमें कई लोग वहां खड़े होकर खा रहे थे पुलिसकर्मियों ने उनके साथ भी गाली गलौज की। इस क्रम में एक अखबार के दो पत्रकारों ने पुलिसकर्मियों से पूछा की क्या रात में सड़क पर निकलना और किसी दुकान पर खाना खाने पर रोक लगा दिया गया है? इतना सुनते ही पीसीआर कि पुलिस आग बबूला हो उठे गाली गलौज करते हुए पुलिसकर्मियों ने कहा कि यहां से भाग जाओ नहीं तो औकात बता देंगे। जब पत्रकारों ने उन्हें बताया कि वे लोग रात्रि में अखबार में काम करके इसी समय निकलते हैं, यहां रुक कर अंडा खा रहे हैं कोई अपराध नहीं कर रहे हैं। इतना सुनते ही पीसीआर की टीम ने पत्रकारों को चारों तरफ से घेर लिया और हाथापाई करते हुए जबरन पीसीआर में बैठाने लगे। इस क्रम में विरोध करने पर पत्रकारों पर हाथ भी चलाया इसके बाद जबरन कोतवाली थाना ले गई। पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मी नशे में थे उनसे बार-बार पूछा गया कि उनका अपराध क्या है और पुलिसकर्मी औकात दिखाने की धमकी देते रहे। इसकी सूचना मिलने पर सदर डीएसपी ने पीसीआर की टीम को फटकार लगाई और पत्रकारों को लिखित शिकायत करने के लिए कहा ताकि, दोषियों पर कार्रवाई हो सके।

 

डीजीपी ने किया निलंबित

डीजीपी ने किया पीसीआर 1 के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का दिया आदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button