नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांची

5 दिन के विदाई सत्र में 5साल के गुनाहों केलिए माफी मांगे हेमंत सरकार:अमर कुमार बाउरी

वादे भूलकर युवाओं पर लाठियां बरसाई है राज्य सरकार ने

रांची:भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक संपन्न हुई जिसमे नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ,प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित विधायक सीपी सिंह,नीलकंठ सिंह मुंडा, भानु प्रताप शाही, बिरंची नारायण,अनंत ओझा,रामचंद्र चंद्रवंशी,नीरा यादव,नवीन जायसवाल,राज सिन्हा,कोचे मुंडा,केदार हाजरा,अपर्णा सेन गुप्ता,नारायण दास,किशुन दास,शशि भूषण मेहता, पुष्पा देवी शामिल हुए।

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यह चालू विधानसभा का अंतिम सत्र है।विदाई सत्र है।

श्री बाउरी ने कहा कि पूरे 5वर्षों तक राज्य की ठगबंधन सरकार ने जनता को ठगा है।केवल वादा खिलाफी की है।न नौकरी दिया न बेरोजगारी भत्ता दिया। न नियोजन नीति बनाई न 1932की स्थानीय नीति ही तय किया।

उन्होंने कहा कि आज सरकारी कर्मचारी,अनुबंध कर्मी, पारा शिक्षक सभी आंदोलन कर रहे।

कहा कि आदिवासियों की हितैषी बताने वाली ठगबंधन सरकार ने आदिवासियों को लूटा और लुटवाया। अपनी मांगों केलिए आंदोलन कर रहे आदिवासियों पर लाठियां बरसाई।

उन्होंने कहा कि युवाओं की नौकरी के नाम पर जेपीएससी एसएससी की नियुक्तियां बेंची गई।

कहा कि आज संथाल परगना मिनी बांग्लादेश बन गया है।1951 से 2011की जनगणना के आंकड़े बताते है कि मुस्लिम घुसपैठियों की आबादी लगातार बढ़ती गई और आदिवासियों की आबादी घटती गई।

कहा कि सरकार इसके उत्तर से भाग रही।तुष्टिकरण और वोट बैंक के कारण सरकार जवाब नही दे रही।न्यायालय को भी दिग्भ्रमित कर रही।

उन्होंने कहा एक तरफ विधि व्यवस्था ध्वस्त है और सरकार रातों रात डीजीपी बदल रही।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार डंडे और पुलिस के बल भाजपा की आवाज दबाना चाहती है लेकिन सरकार में इतनी ताकत नहीं कि वह ऐसा कर सके।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि उन्होंने आदिवासियों केलिए 5वर्षों में क्या किया? बताएं कि सिदो कान्हु की धरती पर एसपीटी कानून के रहते इतने कब्रिस्तान कैसे बने? पाकुड़ में आदिवासियों पर लाठीचार्ज क्यों किया?

उन्होंने कहा कि इन ज्वलंत मुद्दों पर सरकार माफी मांगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button