नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांची

झारखंड सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, अल्पसंख्यकों को नजर अंदाज करने का आरोप

एमआईएम ने किया विरोध प्रदर्शन

रांची:राजधानी के एकरा मस्जिद चौक के समीप रतन टॉकीज पर एआइएमआइएम रांची महानगर अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद अय्यूबी के नेतृत्व में हाथों में पोस्टर लेकर शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट किया गया

झारखंड सरकार के द्वारा अल्पसंख्यकों को नजर अंदाज करने अल्पसंख्यकों के हक अधिकार इस कार्यकाल में पूरे नहीं होने समेत अन्य मुद्दें पर शांतिपूर्ण तरीके से हाथों में तख्ती लेकर झारखंड सरकार सहित इंडिया गठबंधन को जागरूक किया गया।

तख्तियों में लिखा गया था*

(1)बहुत दिया गया मेमोरेंडम,अब इस दो महीना में हमारा भी कम करो
(2) हेमंत सरकार कुछ मामलों में धर्मनिरपेक्ष पार्टियों की सरकार और सांप्रदायिक पार्टी एक समान लगती है
(3) मॉबलिंचिंग में कोई एक व्यक्ति नहीं पूरा परिवार मरता है स्टॉप मोबलिंचिंग
(4) कब तक डराओगे,कब तक गुमराह करोगे,अब सवाल तो बनता है
(5) हेमंत सरकार अपना चुनावी घोषणा पत्र लागू करो
(6) हेमंत सरकार अल्पसंख्यकों के संवैधानिक अधिकार कब लागू होंगे।
(7) हेमंत सरकार मुसलमान के न्याय,सम्मान,अधिकार, सुरक्षा
पर आए सरकार,अब पूछते हो कौन हो तुम
(8) हम ही गोली खाएं,हम ही आरोपी,वाह जी वाह हेमंत जी
(9) हेमंत सरकार अल्पसंख्यकों से किए गए वादे को निभाओ
(10) हेमंत सरकार मॉबलिंचिंग पर कानून कब बनेगा।

मोहम्मद शाहिद अय्यूबी ने कहा
अगर इस विधानसभा के आखिरी सत्र में भी हमारे मामले हल नहीं हुए तो इसका खामियाजा सरकार को 2024 के विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा और साथ ही साथ पूरे झारखंड का दौरा कर शोषित वंचित मजलूमों को एकत्रित कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता इमरान राजा अंसारी, शामस कमर लड्डन, रिजवान खान,आरिफ खान, मोहम्मद शमी, फहीम अहमद ,सरवर खान, रिजवान मोजीबी अनवर हुसैन,समीर खान, शमीम अंसारी,सदाब आलम, मोहम्मद इमरन अहमद, काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button