नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांची

कोलकाता रेप केस के खिलाफ राँची के इकरा मस्जिद चौक में विरोध प्रदर्शन

एआईएमईएम महानगर अध्यक्ष मो शाहिद अययूबी के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन

रांची:एआईएमआईएम राँची महानगर ने इकरा मस्जिद चौक पर तख्तियाँ लेकर प्रदर्शन किया । डॉक्टर को 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई,विदिशा जिले के गुलाबगंज में शुक्रवार शाम को कलकत्ता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप तथा उत्तराखंड में तसलीम जहां नामक नर्स के साथ बलात्कार एवं निर्मम हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया गया ।

एआईएमईएम महानगर अध्यक्ष मो शाहिद अययूबी के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने ममता सरकार , झारखंड सरकार एवं केंद्र सरकार के खिलाफ तख्ती पर लिखे नारे हाथों में लिए और दोषियों को फांसी दो के नारे लगाए।

हाल के दिनों में बंगाल ,उत्तराखंड और झारखंड और देश के विभिन्न प्रदेशों में बलात्कार की घटना घट रही है,
बलात्कार के साथ निर्माता पूर्वक हत्या भी किया जा रहा है,
जिससे रांची समेत पूरे झारखंड एवं देश में डर और आक्रोश का माहौल बना है,
हमारी बच्चियों हमारी मां बहने महिलाएं अब सुरक्षित नहीं
मोदी जी का नारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ बेनकाब हो चुकी है,
एआइएमआइएम महानगर अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद अय्यूबी
केंद्र सरकार और सर्वोच्च न्यायालय ये मांग है कि इस तरह के घटना के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए और बलात्कारियों को कड़ी सी कड़ी कानूनी कार्रवाई कर फांसी की सजा दी जाए,
ताकि देश और प्रदेश सुरक्षित हो देश से भय का माहौल खत्म हो

प्रदर्शन के दौरान तख्तियों में लिखा था
पीड़ित और पीड़ित परिवार को न्याय दो
रेपिस्टों को फांसी दो
स्टॉप वायलेंस
महिलाओं के सम्मान में मजलिस है मैदान में
बलात्कारी का समर्थन करने वाले भी बलात्कारी
भारत में हर दिन 10 दलित महिलाओं के साथ होता है दुष्कर्म
भारत सरकार शर्म करो
रेपिस्टों के लिए सख्त कानून बनाया जाए
संजय राय को फांसी दो
पीड़िता और पीड़ित परिवार को न्याय दो
बलात्कारी का सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में किया जाए

इस तरह के स्लोगन के साथ एआइएमआइएम के सम्मानित पदाधिकारी कार्यकर्ता गण सामाजिक संस्था इकरा इंडियन के दर्जन लोग शामिल हुए

इस मौके पर मुख्य रूप से रांची महानगर अध्यक्ष एआइएमआइएम मोहम्मद शाहिद अय्यूबी, अनवर खान, अयूब राजा खान, डॉक्टर दानिश, मुर्शीद आलम, तौसीफ खान, डॉ अहमद, नाजिया परवीन,फरजाना ,परवीन रुखसाना परवीन, फिरदौस अंसारी, आफताब आलम, रिजु काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button