नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांची

उमड़ेगा अकीदतमंदों का हुजूम,कल से रिसलदार शाह बाबा का सालाना उर्स शुरू

19 सितंबर से 23 सितंबर तक होगा उर्स

रांची:बूधवार को डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा का पांच दिवसीय सालाना उर्स को लेकर प्रेस वार्ता की गई।
19 सितंबर से 23 सितंबर तक चलने वाले सालाना उर्स मुबारक की तैयारी तेज कर दी गई है। कमेटी की ओर से वार्ता में कहा गया कि कल दरगाह कमेटी अध्यक्ष आयूब गद्दी के आवास से पहला चादर दोपहर 3 बजे नीकाली जाएगी उसके बाद डोरण्डा मोहल्ला होते हुए दरबार में पहुंच कर चादर पेशी करेंगी। वहीं सोमवार को महासचिव जावेद अन्वर के आवास से बॉम्बे के कवाल जुनैद सुल्तानी, और मुस्तफा नाज, के द्वारा चादर पढेंगे उसके बाद मजार पर पहुंच कर चादर पेशी करेंगे।

मजार कमेटी ने निगम से 5 दिवसीय सफाई के लिए रोजाना सफाईकर्मी की मांग की

बाबा के मजार के सौंदर्याकरण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। इस बार भी उच्चकों से निपटने के लिए रिसालदार बाबा के दरगाह और मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। अध्यक्ष अय्यूब गद्दी और महासचिव मो जावेद ने नगर निगम से पूरे मेला परिसर मे डस्ट डलवाने और उर्स के दौरान पूरे मेला परिसर की विशेष सफाई और लाइट की भी मांग की है। दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि मेले में आकर्षक झूला, खाने-पीने के साथ जरूरत के सामानों का भी स्टॉल लगाया जाएगा। उर्स के संचालन के लिए सब कमेटियों का भी गठन किया गया है। कमेटी के सदस्य वोलेंटियर के रूप में पूरे मेले परिसर में मौजूद रहेंगे। वार्ता पर उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन, बेलाल अहमद, उपसचिव जुल्फेकार अली, मो सादिक और कोषाध्यक्ष जैनुल आबेदीन समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button