नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडरांची

रांची में तहफ्फुज ए औकाफ कान्फ्रेंस से मुसलमानों ने वक्फ संसोधन बिल 2024 का बायकाट किया

अब्दुर्रजाक अंसारी एजुकेशनल एंड कल्चरल सेंटर की आवाज पर झारखंड भर के मुसलमान पहुंचे इरबा

रांची: तहफ्फुज ए औकाफ कान्फ्रेंस इरबा में मुसलमानों ने पूरी तरह से वक्फ संसोधन बिल 2024 का बायकाट किया। एक आवाज में मुसलमानों ने इस बिल को रद्द करने की मांग की दी। अमीर ए शरीयत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी सेक्रेटरी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड व सज्जादा नशीं खानकाह रहमानी मुंगेर की अध्यक्षता में झारखंड के मुसलमानों ने शिरकत कर वक्फ संसोधन बिल 2024 को रद्द करने तक संघर्ष करने का ऐलान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमीर ए शरीयत ने कहा कि इस बिल को पूरी तरह हम खारिज करते हैं।यह बिल मुसलमानों के लिए कहीं से भी सही नही है। अमीर ए शरीयत हजरत मौलाना फैसल वली रहमानी ने कहा कि वक्फ बिल के हम सब पुरजोर विरोध करते है। ये बिल फंडामेंटल राइट्स के खिलाफ है। कोई भी कानून प्रॉबलम को हल करने के लिए बनाई जाती है, लेकिन यह बिल वक्फ की जमीन अधिग्रहण लिए है। आखिर में अमीर ए शरीयत ने कहा कि जल्द ही झारखंड में रहमानी 30 सेंटर खोलेगा। अमीर ए शरीयत ने अपने कम वक्त में बहुत ही महत्वपूर्ण बातें की और मुसलमानों को वक्फ संसोधन बिल 2024 की कुछ खास बातें भी बताई।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शहाब आर्यन ने की। जबकि कार्यक्रम की शुरूआत कारी जान मोहम्मद की तिलावत ए कुरान से की गई। कांफ्रेंस के कनवीनर सह कांग्रेस लीडर अनवार अंसारी ने अपने स्वागतीय भाषण में आए हुए तमाम लोगो का स्वागत किया और कहा कि केंद्र सरकार मुसलमानो के मौलिक एवं संवैधानिक अधिकार को छीनना चाहती है। इस बिल में कई ऐसे धाराएं है जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। वक्फ संशोधन बिल वक्फ प्रणाली को कमज़ोर करने, मुस्लिम समुदाय को हाशिए में लाने, धार्मिक अधिकारों को खत्म करने के लिए है। आइए हम सब न्याय, निष्पक्षता और संवैधानिक अखंडता के मूल्यों को बनाए रखें और विभाजनकारी विधायक को अस्वीकार करें। वहीं जेपीसी के सदस्य सह सांसद डॉक्टर सैयद नासिर हुसैन ने अपने संबोधन में कहा कि एक साथ मिलकर भाजपा से लड़ाई लड़ना होगा। मॉबलिंचिंग में दूसरे लोगों को मुआवजा दिया जाता है तो मुसलमानो को देने में देर क्यों। हम झारखंड सरकार से और इरफान अंसारी से कहते है की दस दिनों के अंदर हज कमिटी का गठन हो। कांग्रेस के समय में ही सच्चर कमेटी की सिफारिश आई उसके बाद तुरंत केंद्र में भाजपा की सरकार आ गई इसलिए काम न हो सका। लेकिन जहां-जहां कांग्रेस है वहां सच्चर कमेटी पर काम हो रहा है। हमारे नेता राहुल गांधी जी ने नारा दिया है जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी। इसलिए झारखंड विधानसभा चुनाव में हिस्सेदारी मिलेगी, आप लोग एक साथ मिलकर काम करें। हम आप लोगों से अपील करते हैं कि आप कांग्रेस, झामुमो, राजद और गठबंधन की सरकार बनाये गठबंधन को मजबूत कीजिए। वहीं सांसद सह सदस्य जेपीसी मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि भापजा हमेशा हिंदू मुस्लिम में तोड़ पैदा करना चाहती है, लेकिन कभी कमियाब नही होगी। एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा लाकर खड़ा कर देती है। भाजपा देश से मोहब्बत नहीं देश को बर्बाद करना चाहती है। झारखंड और देश के लोगो को जागरूक होने की जरूरत है। सच और झूठ की लड़ाई है। वहीं झारखंड सरकार के मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा साजिश करने से पीछे नहीं हट रही। जान बुझ कर देश में अशांति पैदा करना चाहती है। इस बिल के खिलाफ़ हम आवाज उठाएंगे और तेलंगाना के तरह इस बिल के खिलाफ झारखंड में काम करेंगे। मुख्यमंत्री से इस संबंध में बात करेंगे। वहीं सांसद सह जेपीसी सदस्य इमरान मसूद ने अपने संबोधन में कहा कि वक्फ की लड़ाई नहीं बल्कि संविधान बचाने की लड़ाई है। भाजपा के केंद्र सरकार वक्फ की जमीन पर कब्ज़ा करना चाहती है यानी अपने लोगो को फायदा पहुंचाना चाहती है। हम इस बिल के खिलाफ़ लड़ाई लड़ेंगे। वहीं सीनियर कांग्रेसी लीडर मंजूर अहमद अंसारी ने कहा कि गठबंधन के साथ मुसलमान खड़ा है, लेकिन मुसलमानों को मिला किया? हम वोट किस मुंह से मांगने जायेंगे, गठबंधन सरकार ने मुसलमान के लिए किया किया। ऐसा नहीं चलेगा।वहीं ग्रामीण विकास मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि हम वादा करते है कि इस बिल को नही लाने देंगे, मजबूती से लड़ेंगे। अभी अयोध्या ट्रस्ट बनाया गया उसमे एक भी मुसलमान को नही रखा गया। तो वक्फ ट्रस्ट में हिंदू भाई को लाने की किया जरूरत। कियू हिंदू मुस्लिम को लड़ाना चाहते हैं। तिलंगाना सरकार की तरह झारखंड में भी काम होगा। दस जून के घटना में बे गुनाह लडको को परेशान किया जा रहा है। अब यह नहीं होगा।। वहीं बिहार के पूर्व मंत्री जावेद इकबाल अंसारी ने कहा कि आज जरूरत है एक दूसरे के साथ मिलकर चलने की। सचर कमिटी की रिपोर्ट कांग्रेस के समय में आया तो फिर लागू कियू नही किया। हमने तो हमेशा कांग्रेस को वोट किया है लेकिन मिला किया?। वहीं राज्य कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश महतो ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा मैनुरेटी के हित के लिए लड़ाई लड़ी है। कांग्रेस पार्टी इस बिल के खिलाफ़ में आवाज बुलंद कर रही है। वहीं पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि मंजूर अंसारी, अनवार अंसारी गुदड़ी के लाल है। वक्फ पर इतना अच्छा कोई शिक्षक नहीं समझा पाता जितना अच्छा अमीर ए शरीयत मौलाना फैसल वली रहमानी ने समझाया। भाजपा के आंख में चुभ रही है वक्फ की ज़मीन। इस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री फुरकान अंसारी, विधायक राजेश ठाकुर, एआईसीसी के सचिव पर्नब झा, वक्फ बोर्ड के इबरार अहमद, मौलाना सैयद तहजीबुल हसन, अल्पसंख्यक आयोग के वारिश कुरैशी, डॉक्टर तौषीफ, नसीम अहमद, खुर्शीद हसन रूमी, सैयद नेहाल अहमद, जावेद अहमद, इश्तियाक अहमद, मौलाना साबिर, शरीफ अंसारी, मौलाना आफताब आलम नदवी, हसीब अंसारी, मुफ्ती क़मर आलम कासमी, सैयद शाहरुख हसन रिजवी, समेत झारखंड के हर जिला से आए हुए सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button