नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांचीराजनीति

मेयर की हठधर्मिता के कारण पेयजल की समस्या का समाधान नही हो सका: पार्षद

रांची: पेयजल संकट के समाधान के लिए पेयजल एवं स्वछता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार से मिले रांची के पार्षद मुख्य रूप से वार्ड पार्षद अरुण कुमार झा,पूर्व पार्षद मो०असलम, पार्षद ओमप्रकाश सुनील यादव,रौशनी खलखो,साजदा खातून हुस्न आरा, शशि सिंह,जरमिन टोप्पो,विजय लष्मी सोनी,झरी लिंडा, सविता कुजूर,सुजाता कच्छप, विनोद सिंग,राहुल चौधरी,मार्गरेट,विजय राम,

पूर्व पार्षद अशोक खलखो,नकुल तिर्की,अर्जुन यादव,कविता सांगा,सहित सामाजिक कार्यकर्ता नदीम इक़बाल आदि उपस्थित थे ज्ञात हो कि ये सभी वार्ड पार्षद के द्वारा पिछले दिनों पेयजल की समस्या हेतु वार्ड में पेयजल संकट दूर करने के लिए मेयर से गुहार लगाई थी किंतु मेयर के हठधर्मिता के कारण बैठक स्थगित होने से समस्या का समाधान नही हो सका सभी पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि मेयर का यह दायित्व बनता था कि पेयजल समस्या को दूर करने के लिए संबंधित विभागों से समन्वय बना कर हर वार्ड पार्षद से उनका मंतव्य लेकर एक बैठक करना चाहिए किंतु उनको जनहित कार्य मे कोई रुचि नही है,

इसलिए पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में पदाधिकारियों से निरक्षण करवा कर प्रस्ताव बना कर आज पेयजल स्वछता सचिव से मिलकर जनता की पीड़ा को रखा, समस्या के निदान हेतु सचिव महोदय गंभीरता पूर्वक सभी पार्षदों के बात बारी-बारी से सुनकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया और कहा कि पेयजलापूर्ति में जो भी व्यवधान उत्पन्न होता है उसको मेरे समक्ष लाये समस्या का निराकरण करने की मैं पूरा प्रयास करूंगा बैठक में रांची नगर निगम क्षेत्र के सभी अधिक्षण अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button