नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांचीसेहत

रांची प्रेस क्लब में कोविड अस्पताल की तैयारी शुरू

रांची प्रेस क्लब, मिशन ब्लू फाउंडेशन, कमलभद्र फैस्लिटी और न्यूज-11 भारत के सहयोग बन रहा है अस्पताल

40 बेड क्षमता वाले इस अस्पताल में मीडियाकर्मियों के लिए कुछ बेड रहेगा रिजर्व

रांची: रांची प्रेस क्लब में शुरू किए जाने वाले बिरसा मुंडा कोविड केयर मल्टीफैस्लिटी हॉस्पिटल की तैयारी आरंभ हो गई है। प्रेस क्लब के ग्राउंड फ्लोर में बेड और उपकरण लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। अगले चार दिनों में यह कोविड अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा। झारखंड का रांची प्रेस क्लब पहला ऐसा संस्थान होगा जहॉ मीडियकर्मियों के लिए कोविड अस्पताल बनाया गया है। 40 बेडों वाला इस कोविड अस्पताल में मीडियाकर्मियों के लिए कुछ बेड रिजर्व रहेगा। ताकि कोरोना की चपेट में आए मीडियाकर्मियों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा सके।

रांची प्रेस क्लब, मिशन ब्लू फाउंडेशन, कमलभद्र फैस्लिटी और न्यूज-11 भारत के सहयोग से 40 बेड की क्षमता वाले इस कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त बेड, वेंटिलेटर, आइसीयू और एम्बुलेंस सहित सभी आधुनिक चिकित्सा उपकरण मौजूद रहेंगे। अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टरों और करीब 50 पारा मेडिकल स्टाफ की टीम 24 घंटे सेवा देंगे।

अस्पताल में मेडिकल हेड डॉ अभिषेक राज के नेतृत्व में 8 डॉक्टर अपनी सेवा देंगे। जिसमें डॉ इकबाल हसन वारिस, डॉ श्रेया प्रसाद, डॉ मनोरंजन कुमार, डॉ संजीत कुमार, कुमार अनिकेत, डॉ अभिषेक शर्मा और डॉ अमन कुमार शामिल है। जो 24 घंटे अपनी सेवा देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button