नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडरांचीराजनीति

जनमुद्दो को लेकर सड़क पर उतरे कार्यकर्ता :दीपक प्रकाश

रांची:भारतीय जनता पार्टी राँची महानगर जिला की दूसरी कार्यसमिति बैठक आज रातु रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी राँची महानगर कार्यालय के गामा सिंह स्मृति सभागार में महानगर अध्यक्ष के. के. गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में वतौर मुख्य अतिथि दीपक प्रकाश ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राज्य सरकार किसानो,युवाओ, महिलाओ, विद्यार्थियो, मजदूरो एवं श्रमिको के हितो के साथ बार बार खिलवाड़ कर रही है जिस प्रकार जे.पी.एस.सी के परीक्षार्थियो के साथ-साथ जन प्रतिनिधियो को दौड़ा दौड़ा कर हेमन्त सरकार पीटी है अब इस सरकार का दिन पूरा हो गया है बहुत जल्द आम लोग भी प्रत्येक आंदोलन में भाग लेकर हेमन्त सरकार को उखाड़ने का कोई कसर बाकि नहीं छोड़ने वाली है।

सी पी.सिंह ने कहा कि संगठन से जो भी उन्हें निर्देश व जिम्मेवारी मिले प्रत्येक कार्यकर्ता उसे जरूर पूरा करे।
नवीन जयसवाल ने कहा कि कोई भी सांगठनिक कार्य का प्रारम्भ स्वंय से करें अपने हिस्से की भूमिका ईमानदारी से निभायें।
कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष के. के. गुप्ता ने कहा कि राँची महानगर के प्रत्येक शक्ति केन्द्र व बूथ समिति की सांगठनिक संरचना प्रदेश द्वारा निर्देशित अहर्ताओ के साथ अगले महीने तक बनानी है।महानगर स्तर की प्रशिक्षण भी 18,19 एवं 20 दिसंबर तक सम्पन्न हो जायेगी। महानगर के प्रत्येक मंडलो द्वारा कल सभी पेट्रोल पम्पो पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा।बैठक को यदुनाथ पाण्डेय, सूर्यमणि सिंह, बालमुकुंद सहाय,समरी लाल, काजल प्रधान, मनोज सिंह ने भी सम्बोधित किया।
बैठक का संचालन महानगर महामंत्री वरुण साहु एवं धन्यवाद ज्ञापन बलराम सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से सीमा शर्मा, राकेश भास्कर, समर सिंह, मधु राम साहु,कृपा शंकर सिंह,अरुण झा,राजु सिंह,ललित ओझा, ललिता ओझा,जीतेन्द्र वर्मा,नीरज सिंह,जीतेन्द्र सिंह पटेल, रौशन शर्मा, राहुल चौधरी, रमेश सिंह,राजा सिंह, विस्वजीत सिंह, अरबिन्द सिंह पिन्टू,रजनीश पाण्डेय, राजेश सिंह, सोनू सिंह,अश्विनी सुखीजा, इंद्रजीत यादव,अनिता वर्मा, रोमित नारायण सिंह, रामलगन राम, अर्जुन मुण्डा, गोपाल सोनी, जॉनी वाकर खान, ओमप्रकाश पाण्डेय, सुजीत शर्मा,विकास रवि, दीपक साह, विनोद महतो,सूर्यप्रताप सिंह,सुवेश पाण्डेय,आनंद वर्मा, पप्पु जयसवाल,उमेश यादव, नीलेश सिंह, मुनेश्वर साहु,संतोष मिश्रा,अजय राय, निशि जयसवाल, शौर्य पूजा सिंह, रौशनी खलखो, पप्पु सिंह, बसंती लकड़ा, दीपक लोहरा, अशोक यादव,दीनू शौर्य, छत्र धारी महतो आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button