नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांचीशिक्षा

जैक बोर्ड द्वारा रिजल्ट में मनमानी के खिलाफ़ आइसा ने रांची में किया एक दिवसीय भूख हड़ताल

रांची:ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन आइसा रांची यूनिट के साथियों ने राजभवन के समक्ष एक दिवसीय भूख हड़ताल किया.
भूख हड़ताल से पहले जैक बोर्ड रांची को मांग पत्र सौप था.
मालूम हो कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सरकार ने पिछले डेढ़ साल से तमाम शिक्षण संस्थानों को बंद कर रखा है.जिसके वजह से छात्रों की पढ़ाई बाधित हुई और जैक बोर्ड द्वारा संचालित तमाम परीक्षाएं रद्द की गई। कोरोना से बचाव हेतु सरकार ने घोषणा किया कि बिना परीक्षा लिए छात्रों को उत्तीर्ण किया जाएगा।इस निर्णय को आइसा स्वागतयोग्य मानती है. परंतु बारहवीं के कुछ छात्रों को अनुत्तीर्ण कर दिया है और एक्स रेगुलर छात्रों को रिजल्ट घोषित नहीं किया गया. जैक बोर्ड रिजल्ट से असंतुष्ट (फेल) छात्रों को परीक्षा लेने की तैयारी कर रही है. पढ़ाई हुई नही .छात्र परीक्षा कैसे देगे।?जैक बोर्ड की दोहरी नीति से छात्रों की भविष्य अंधकार में लटका हुआ है.जिसके वजह से छात्र लागतार झारखंड के अलग अलग हिस्सों में प्रतिरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। रांची राजभवन पर एक दिवसीय भूख हड़ताल का नेतृव आइसा राष्ट्रीय परिषद् के सद्स्य नौरीन अख्तर कर रही हैं। नौरिन अख्तर ने कहीं कि जैक बोर्ड छात्रों की भविष्य को अंधकार में ना लटकाएं और दोहरी नीति को फरमान वापास ले।
आइसा छात्र संगठन मांग करती हैं.
1* तमाम अनुतीर्ण छात्रों को उत्तीर्ण किया जाए.

2* परीक्षा लेने की फरमान वापस किया जाए.
3* सभी एक्स रेगुलर छात्रों को रिजल्ट घोषित किया जाए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button