नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
अपराधझारखंडयुवाशिक्षा

मनमाने ढंग से शुल्क वसूली के विरुद्ध करवाई की मांग-अजसू छात्रसंघ

प्राइवेट बीएड कॉलेजो द्वारा मनमाने ढंग शुल्क वसूली के विरुद्ध करवाई के मांग एंव गाइडलाइन जारी करने का मांग

दौबारा कॉउंसलिंग में लिए जा रहे 400 रु शुल्क को माफ करने के सम्बद्ध में

जिन छात्रों द्वारा ऑनलाइन में अपना प्रतिशत गलत डालकर एवं मुख्य दस्तावेज अंकपत्र छिपाते हुए कॉलेज प्रशासन के सांठगांठ से पर्षद को गुमराह करने प्रयास किया उसकी नामांकन दावा रदद् किया जाय ताकि जो छात्र सही भरे हैं उनके साथ न्याय हो

स्नतोक्त्र एंव खेल कला के छात्रों को विशेष वरीयता दी जानें कि मांग की

इन विषयों पर साकारात्मक वार्ता विभाग के साथ कि गई एवम करवाई के लिए आश्वास्त किया गया साथ हीं साथ उच्च शिक्षा एवं तकनीकी विभाग को इन विषयों को अवगत करवाने का राय दिया गया आजसू छात्र संघ का एक प्रतिनिधि मंडल 2 फरवरी 2020 उच्च शिक्षा एवं तकनीकी विभाग सचिव से मिलकर अवगत करवाने का कार्य करेगा प्रतिनिधि मंडल में आजसू छात्र संघ रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष नीतीश सिंह विभावि के पूर्व अध्यक्ष उदय मेहता वरीय उपाध्यक्ष अमित राजा नीतीश कुमार वर्मा सचिव सूरज कुमार कुशवाहा आशुतोष राजा युधिष्ठिर पांडेय अभ्यास कुमार आदि उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button