नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांचीराजनीति

ग्रामीण इलाकों तक पहुंच कर प्रोफेशनल कांग्रेस हर तरफ से मजबूती प्रदान करेगी:अलीम जवेरी

रांची: ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस जमशेपुर के अध्यक्ष अफसर इमाम की अध्यक्षता में प्रोफेशनल्स की बैठक का आयोजन होटल जीवा साकची में किया गया l इस बैठक में मुख्य रूप से AIPC के COO अलीम जवेरी, पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार, झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल उपस्थित हुए lकार्यक्रम में लोगों की जन समस्याओं को सुना गया जिसमें मुख्य रूप से जमशेदपुर में एयरपोर्ट, टूरिज़म और कृषि उद्योग, शिक्षा आदि पर चर्चा हुई ।डॉ अजय कुमार ने लोगों से अपील की कि झारखंड में उद्योगों की स्थापना से ज्यादा शिक्षा पर बल देना चाहिए । झारखंड को सबसे पहले उच्च शिक्षा का केंद्र बनाना होगा उसके पश्चात ही ये उद्योग प्रधान प्रदेश बन पाएगा ।झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि हमलोग प्रोफेशनल्स की एक ऐसी टीम तैयार कर रहे है, जो सरकार और प्रोफेशनल्स के बीच समन्वय स्थापित करने का काम करेगी, साथ ही साथ हम लोग प्रोफेशनल चौपाल का आयोजन भी करेंगे जिससे ग्रामीण क्षेत्र में टैक्स और GST रिटर्न्स भरने में आने वाली समस्याओं का निवारण हो सकेगा ।श्री जायसवाल ने कहा प्रोफेशनल कांग्रेस टूरिज्म कॉरिडोर बनाने के लिए काम करेगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों को समृद्धि और संपन्न गांव बनाने के लिए इंडस्ट्रीज लगाकर तथा इंडस्ट्रीज और इससे जुड़े व्यापार को बढ़ावा देकर गांव से होने वाले पलायन को रोकने का काम करेगी जिससे गांव और समाज का तरक्की होगा AIPC के C.O.O. अलीम जावेरी ने कहां संगठन को रूरल एरियाज तक पहुंचा कर प्रोफेशनल कांग्रेस के लोग उन्हें हर तरफ से मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे साथ ही साथ उन्होंने आश्वासन दिया कि वो प्रोफेशनल्स के द्वारा उठाये गए मुद्दों को राज्य सरकार और केन्द्र सरकार तक पहुंचाएंगे ।इस बैठक में मुख्य रूप से भुवनेश ठाकुर, प्रभात बाखला,प्रभात अग्रवाल, अतिकुर रहमान , मो. आलमगीर, मो. शाहनवाज़, सरफ़राज़ अहमद, विवेक मिंज, प्रियांक शोभित, ज़ीशान बेग, औरंगज़ेब इमाम, निशात खातून, नेहा, अभिषेक राव, संजय पॉल, ऑगस्टिन , कुलकान्त कुशल , सत्येन्द सहाय, नितिन मिंज, करिश्मा जैस्वाल, हसिबूर रहमान, एल. आर. शर्मा, कमरुद्दीन, , तनवीर, वाहिद अली आदि शामिल थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button