नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडधार्मिकरांची

धूमधाम से मनाया जाएगा रामनवमी,श्री महावीर मंडल राँची के सभी अखाड़ाधारियों ने लिया सामूहिक निर्णय

रांची:आज श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब दुर्गा मंदिर प्रांगण में श्री महावीर मंडल राँची के सभी अखाड़ाधारियों एवं नेतृत्वकर्ताओ की महत्वपूर्ण बैठक सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।बैठक की अध्यक्षता श्री महावीर मंडल राँची के पूर्व अध्यक्ष श्री राजीव रंजन मिश्रा ने की एवं संचालन श्री राम अनुज सिंह ने किया । बैठक में धन्यवाद ज्ञापन श्री राहुल सिन्हा चंकी के द्वारा किया गया ।
बैठक में मुख्यरूप से श्री हीरालाल साहू , राज कुमार गुप्ता ,

धूमधाम से मनाने का सामूहिक निर्णय लिया गया

आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी अखाड़ाधारियों एवं नेतृत्वकर्ताओ के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए एक स्वर से श्री रामनवमी मोहत्सव 2021 को धूमधाम से मनाने का सामूहिक निर्णय लिया गया ।

सभी अखाड़ाधारियों से आग्रह किया गया कि पूरी तैयारी के साथ मंगलवारी पूजा भी करे एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने अपने अखाड़ो में खेल का भी आयोजन करे और अपने मोहत्सव को पारंपरिक तरीके से मनाए । इस कार्यक्रम की शुरुआत महाबली हनुमान के चित्र पर पुश अर्पित कर एवं दिप प्रज्वलित कर किया गया ।

इस अवसर पर राँची के सभी छेत्रो से आये सभी अखाड़ाधारियों एवं नेतृत्वकर्ताओ का स्वागत श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब राँची के संग्रक्षक श्री राजीव रंजन मिश्रा के द्वारा श्री रामनाम का पट्टा एवं माला पहनाकर किया गया ।

इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर जिला प्रशासन से आग्रह किया गया कि बिना किसी सूचना के हिंदपीढ़ी के अखाड़ाधारियों को जो नोटिस जारी किया गया है उसे अविलंब वापस लिया जाए । इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कोविड को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार कुछ छूट के साथ श्री रामनवमी शोभायात्रा निकालने की भी अनुमति दे ।

बैठक में

श्री महावीर मंडल बरियातू के अध्यक्ष – श्री राज किशोर

मंत्री – प्रकाश चंद्र सिन्हा

श्री महावीर मंडल डोरंडा –

अध्यक्ष – श्री संजय पोद्दार

मंत्री पप्पू वर्मा

श्री महावीर मंडल हिनू

अध्यक्ष – श्री मुन्ना अग्गरवाल

मंत्री – श्री सुरेश यादव

पीयूष आनंद

श्री महावीर मंडल लोवादिह से

अध्यक्ष – श्री प्रदीप कुमार साहू

मंत्री – पप्पू सिंह

श्री महावीर मंडल बार्डगाई से डॉ जीवधन प्रसाद , मनीष साहू

श्री महावीर मंडल पुनदाग से अमरदीप साहू , उस्ताद धनराज साहू

श्री महावीर मंडल चुटिया से बाबूलाल ठाकुर , कैलाश केसरी , सुनील रंजन सहाय

श्री महावीर मंडल हिंदपीढ़ी से लंकेश सिंह , पुरुषोत्तम मालाकार , मनीष श्रीमाली

श्री महावीर मंडल कोकर छेत्र से युवराज पासवान , संजय महतो , छोटू पासवान , दीपू पासवान

श्री महावीर मंडल रातू रोड छेत्र से अमित सोनी , सुजीत सिंह , आयुष वर्मा , रितेश साहू

श्री महावीर मंडल कांके रोड छेत्र से नकुल तिर्की , सपन घोष , राकेश राम

श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब राँची के श्री प्रकाश पाल, मनोज शर्मा

श्री महावीर मंडल मलहा टोली से शेखर प्रसाद

श्री महावीर मंडल इंद्रा गांधी चौक के अध्यक्ष कृष्णा साहू , संजय सिंह

श्री महावीर मंडल हाउसिंग कॉलोनी रणधीर सिंह , बॉबी

श्री महावीर मंडल जोड़ा तालाब बरियातू

श्री महावीर मंडल दिवाकर नगर

श्री महावीर मंडल मोरहाबादी

श्री जय दुर्गा महावीर मंडल हिंदपीढ़ी

श्री प्रगति मंडल लेक रोड से इंदर सिंह

सहित दर्जनों अखाड़ा के पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button