नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडरांची

नशा विरोधी जागरूकता अभियान, डोरंडा सैकड़ों लोगों ने बनाई मानव श्रृंखला

रांची:नशा मुक्त जागरूकता अभियान के तहत झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश ने करोना नियामावाली का का पालन करते हुए एवं समान दूरी मास्क का प्रयोग सेनिटाइजर का प्रयोग करते हुए रांची एवं डोरंडा क्षेत्र के समाजसेवी एवं वरिष्ठ लोगों के साथ मिलकर युनूस चौक डोरंडा रांची में आज अभियान कि शुरुआत की, जिसके तहत दोपहर 2:00 बजे लोगों ने तख्ती लेकर नशा‌ से दूर रहने कि अपील किया।जिसके बाद लोगों ने नशा के विरोध में अभियान के समर्थन में मानव चेन बनाया और इस बूराई से स्वयं एवं परिवार समाज को बचाने के लिए आगे आ कर समर्थन किया।मानव चेन में लोगों ने हाथों पर तखती लिए थे।जिसमें लिखा था। आज शराब तूम पियोगे कल शराब तूमको पियेगा,नशा है अपमान का भागीदार छोड़ो नशा बनो सम्मान के भागीदार, समाज को बचाना है नशे को बंद कराना है, अपना नहीं तो परिवार का ख्याल करो नशा छोड़ो नशा छोडो,नशा है शैतान लेता है जान,नशा तूम करते हो परिवार शर्मिन्दा होता है।साथ ही नशा से होने वाली हानि लिखा पर्ची भी बांटा गया। क्षेत्र के लोगों ने कहा नेक पहल है।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने कहा समाज कि बिगड़ती हालत का सबसे बड़ा जिम्मेदार नशा खुरानी है इसी लिए झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश विभिन्न समाजिक संगठन, एवं पंचायत तंजीम के पदाधिकारियों के साथ मिलकर रांची के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान व्यापक रूप से चलाया जा रहा है नशा मुक्त रांची बनाने का प्रयास किया जा रहे हैं। मौके पर समाज सेवी इमरान रजा अंसारी ने कहा डोरंडा क्षेत्र के हर मोहल्ले में नशा के विरोध में अभियान चलाया जाएगा।मौके पर पूर्व पार्षद संजू सलाउद्दीन ने कहा नशा‌ के कारण ज्यादा तर अपराध को बढ़ावा मिल रहा है इसलिए हमलोग गंभीर होकर इस अभियान में समर्थन दे रहे हैं। वरिष्ठ समाजसेवी हाजी अख्तर अंसारी ने कहा बच्चों कि भविष्य बनाने के लिए समाज में नशा से सुधार जरूरी है। अंजुमन इस्लामिया रांची के उपाध्यक्ष मंजर इमाम ने कहा नशा से हर जाति धर्म के लोग त्रस्त है इसलिए सभी समाज के लोगों को आगे आने कि जरुरत है।वहीं समाजसेवी डाॅ असलम परवेज ने कहा प्रदेश जमीयतुल कुरैश का पहल तारीफ के काबिल है।हम सब मिलकर इस बुराई से समाज में सुधार लाएंगे। समाज सेवी नईम अहमद ने कहा समाज के अच्छाई के लिए चलने वाली कोई भी अभियान में हमारा पूरा पूरा सहयोग रहेगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से मिडीया प्रभारी गुलाम जावेद,मो अकबर,हाजी मंसूर, इरफान कुरैशी,तस्लीम अंसारी,सईद,नूर मोहम्मद, फिरोज रिजवी,एस एम मोईन,असलम खान, शकील अंसारी,मोख्तार अंसारी,राणा जफर, मो इमरान(सोनू), नजीबुल्लाह खान, मंसूर कुरैशी, फैज कुरैशी, अफजल अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, मुख्तार अंसारी, शकील अंसारी, चांद मखदुमी,मो नौशाद, मो फजल, शाकिब जिया , सज्जाद कुरैशी नेसार कुरैशी, फिरोज कुरैशी,सोनू कुरैशी,राजू खान, गुलाम गौस कुरैशी,हसीब खान,मुस्तफा, युनूस, शमीम,रऊफ अंसारी, सद्दाम कुरैशी, सज्जाद मल्लीक,आशीफ कुरैशी, औरंजेब खान,वारीस कुरैशी,आमीर कुरैशी, जावेद कुरैशी,अजरुददीन कुरैशी,कोलहा कुरैशी,नकीम कुरैशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button