नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
अपराधझारखंड

सिक्स लेन निर्माण की आड़ में अवैध रूप से चल रहे आरा मील में वन विभाग और पुलिस का छापा,कीमती लकड़ियां सहित आरा मशीन जब्त

चौपारण:चौपारण के पांडेयबारा स्थित एनएचआई सड़क निर्माण कर रहे राजकेशरी कंपनी प्लांट से  वण विभाग चौपारण ने की छापेमारी अवैध रूप से आरा मशीन लगाकर निर्माण कार्य हेतु सड़क के किनारे काटे गए पेड़ों की लकड़ियों को निजी कार्य के लिए लकड़ियों की सामग्री बनाने के लिए आरा मशीन से लकड़ियों का पटरा तैयार किया जा रहा था मौके पर चौपारण वन विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी

छापेमारी के दौरान अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं आरा मशीन भारी संख्या में चिरान पटरा जप्त किया गया इस संबंध में रेंजर कुरू वाड़ा ने जानकारी देते हुए कहा की गुप्त सूचना मिली थी कि इस स्थान पर लंबे समय से इस तरह के अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं जिस पर कार्रवाई की गई  बताया कि एनएचआई के संवेदक रिलायंस कंपनी का पेटीदार राज कंस्ट्रक्शन कंपनी के लोगों के द्वारा निर्माण कार्य में लगे रोड किनारे लगे पेड़ों की कटाई की गई थी उसी पेड़ों की लकड़ियों को बिना किसी सूचना एवं कागजी प्रक्रिया के बिना ही  राज केसरी कंस्ट्रक्शन कंपनी के लोगों के द्वारा यह कार्य किया जा रहा था बताया कि इस कार्य में सम्मिलित सभी लोगों के खिलाफ जांच उपरांत कानूनी कार्रवाई की जाएगी

लोगों की माने तो अगर इस तरह का नैतिक कार्य किया जा रहा है रोड निर्माण में लगे मटेरियल तय मानक के अनुसार लगा है कि नहीं इसकी भी जांच होनी चाहिए मालूम हो कि एनएचएआई द्वारा सिक्स लेन निर्माण कार्य में संवेदक रिलायंस कंपनी को गोरहर से झारखंड बिहार की सीमा चोरदाहा तक रोड निर्माण कार्य के लिए दिया गया था रिलायंस कंपनी 70 किलोमीटर कार्य पेटी दार राज केसरी कंस्ट्रक्शन को दिया निर्माण कार्य युद्ध गति से चलाते हुए एनएचएआई एवं रिलायंस कंपनी ने मिलकर रोड के दोनों तरफ लगे कीमती पेड़  जिसमे शीशम आम सागवान सहित अन्य हजारों बृक्षों को काटकर कुछ बन विभाग को सौंपा और कुछ राज केसरी कंस्ट्रक्शन द्वारा निर्मित प्लांट परिसर में रखा गया  कीमती लकड़ी देख कर राज केसरी कंस्ट्रक्शन के लोगों को मन विचलित हो परिसर में ही आरा मशीन फिट कर दिया और काटे गए कीमती लकड़ी को निजी प्रयोग के लिए उपयोगी सामग्री बनाने के लिए किया गया स्थिति यह है की प्लांट के अंदर हीं आरा मशीन से बेधड़क कीमती लकड़ीयो की चिराई करना शुरू कर दीया लंबे समय चलने के उपरांत राज केसरी के कुछ लोग लाभान्वित होने से वंचित रहने के बाद भंडाफोड़ कर गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग को सूचित कर दिया जिससे बुधवार को वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 100000 से ऊपर मूल्य का आरा मशीन से चीरा हुआ  लकड़ी सहित आरा मशीन को जप्त किया आरा मशीन जप्त होने के बाद राज केसरी के पदाधिकारी अपना अपना पल्ला झाड़ना शुरू कर दिए जबकि राज केसरी कंस्ट्रक्शन के मालिक अखिलेश पांडेय ,पंकज पांडेय,गजेंद्र पांडेय  समय-समय पर पांडेयबारा आते हैं बर्तमान समय पांडेवारा प्लांट की देखरेख की जिम्मेवारी पीडी शेखर झाम एवं एवं मुख्य रूप से प्लांट की देखरेख के मुख्य जिम्मेवारी संभाल रहे हैं लाइजनिंग मैनेजर कृष्ण मोहन शुक्ला एवं एचआर एडमिन सौमेन बनर्जी उर्फ कानू दा के निगरानी मेकी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button