नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांची

मानवता का मिसाल बना ऑटो ड्राइवर

रांची: अक्सर कहा जाता है कि मानवता गरीबों में ही बसती है और इसका ताजा उदाहरण रांची के कांटा टोली चौक के समीप देखने को मिला जहां टैंपू में सवार होकर एक महिला तनाव में अपने परिवार को अस्पताल देखने जा रही थी तनाव इतना था कि टैंपू से उतरने के बाद अपना सामान ही उतारना भूल गए और टेंपो चला गया महिला को जब याद आया तब उसी जगह परेशान हाल में भगवान से दुआ कर रही थी महिला की पुकार भगवान ने सुन ली

टेंपो ड्राइवर ने आनन-फानन में कांटा टोली चौक के समीप समान को ट्रैफिक पुलिस के हवाले कर दिया

उधर टेंपो ड्राइवर राजेंद्र को इस बात की जानकारी हुई कि कोई पैसेंजर अपना सामान छोड़ दिया है तब टेंपो ड्राइवर ने आनन-फानन में कांटा टोली चौक के समीप समान को ट्रैफिक पुलिस के हवाले कर दिया ट्रैफिक पुलिस ने एक महिला को परेशान देखकर उससे पूछताछ की तब पता चला कि जो सामान टेंपो ड्राइवर ने दिया है वह सामान इसी महिला का है महिला को बताया गया कि आपका सामान सुरक्षित है यह सुनकर महिला खुश हो गए और टेंपो वाले को हजारों दुआएं देती चली गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button