नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडधनबाद

ऑटो चालकों ने रूट निर्धारण और सिमित ऑटो चलाने के निर्देश का किया विरोध, जलाई प्रतियां

धनबाद : धनबाद में जाम पर नियंत्रण पाने के लिए सिमित ऑटो का रुत निर्धारण किया गया है. जिसके विरोध में रांगाटांड़ श्रमिक चौक के पास झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के बैनर तले ऑटो ने चालकों ने विरोध जताते हुए रूट निर्धारण की प्रति को जलाकर विरोध जताया। यूनियन के सुनील कुमार राम ने इस प्रशासन की गैर जिम्मेदाराना हरकत बताते हुए कहा कि प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने के लिए ऐसा कर रहे है. समस्या ऑटो नहीं बल्कि रोड, फ्लाईओवर, अंडर पास नहीं बनना है. जिला प्रशासन और ऑटो चालकों की बैठक में 2500 ऑटो के चलने का परमिशन दिया गया था लेकिन तालिबान हुकूमत की रातोरात इस तरह का निर्देश दिया गया है. जो बिक्लुल गलत है. सिर्फ 1500 ऑटो चलाने का परमिशन दिया है बाकि के चालक कोरोना काल में कंहा जाएंगे। ऐसी मनमानी नहीं चलने देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button