नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांचीराजनीति

शोषण और दमन के विरुद्ध विद्रोह के प्रतीक थे बाबा चौहरमल:धर्मपाल सिंह

रांची:भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के तत्वाधान में प्रदेश कार्यालय में बाबा चौहरमल की जयंती मनाई जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने महाबली वीर बाबा चौहरमल जी की जीवनी पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा उनका जन्म बिहार के मोकामा क्षेत्र के शंकरवाड में 04.04.1313 को हुई बाबा चौहरमल को मोकामा के आस पास के लोग लोक देवता और कुल देवता की तरह पूजते हैं ।

बाबा चौहरमल जी का परिनिर्वाण 01.11.1433 को 120 वर्ष की आयु में हुई। बाबा चौहरमल जी के समाज अदम्य साहस के कारण उनकी ख्याति सारे देश में वर्णित है।
चाराडीह में उनका विहार है जहाँ प्रत्येक साल चैत्र माह में एक हफ़्ते का विशाल मेला लगता है।

कार्यक्रम मे,प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजुर,प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्ड, काजल प्रधान , महानगर अध्यक्ष के.के.गुप्ता, महामंत्री वरुण कुमार साहू,बलराम सिंह,नीरज पासवान, सीता राम रवि,जोगेंद्र लाल ,राम लगन राम,उपेंद्र रजक,विनोद राजन, राजीव राज लाल, गोविंदा बाल्मिकी, संदीप कुमार,रणधीर रजक,प्रदेश महिला मोर्चा की बबीता जी,अजय पवार,बन्धु राम,संजय रविदास,राजू रजक,छोटु पासवान, वीरू पासवान एवं अन्य लोग उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button