नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडधनबादशिक्षा

बीएड छात्रों ने 4 सूत्री मांगों को लेकर बीबीएमकेयू के समक्ष किया प्रदर्शन

धनबाद : सत्र 2020-22 बीएड छात्रों ने अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर बीबीएमकेयू के बाहर धरना दिया। छात्रों की मांगों में चार सेमेस्टर की परीक्षा सूची जारी करने, 2020 – 22 सत्र के बीएड कोर्स अक्टूबर 2022 तक पूरा करने, सेमेस्टर 1 में प्रमोट कर सत्र नियमित करने की मांग शामिल है। छात्रों ने कहा विश्विद्यालय द्वारा सेमेस्टर 1 की परीक्षा की सूची जारी कर दी गई है छात्र इसका स्वागत करते है परन्तु सत्र 2020-22 बीएड छात्रों की मांगे पूरी नही होने से हतो उत्साहित है और धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य है। यह विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी जब से विनोबा भावे यूनिवर्सिटी से अलग हुई है तब से सभी छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार और सौतेले व्यवहार किया जा रहा है।सभी छात्रों को जिस तरह से पहले बिनोवा भावे यूनिवर्सिटी से जितनी उम्मीद थी उससे कई ज्यादा विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी से छात्रों की रहती है लेकिन यहां पर इसके ठीक विपरीत कार्य होते हैं इस तरह का रवैया बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी का मंशा साफ उजागर करती है। अगर चार मांगों को यूनिवर्सिटी अगर नहीं सुनती है तो आगे सभी छात्र उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। धरना में सोनू कुमार सिंह , धीरज कुमार महतो,नीरज कुमार महतो समेत दर्जनों छात्र छात्राएं शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button