नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंड

पुलिस की बड़ी कार्रवाई,15 लाख के अवैध लॉटरी टिकट के साथ पांच गिरफ्तार

लॉटरी टिकट, चार मोबाइल फोन बरामद

गिरिडीह:गिरिडीह पुलिस ने अवैध लॉटरी टिकट बेचने वाले धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला में एक मकान में छापेमारी की गई जिसमें पुलिस ने भारी मात्रा में करीब 15 लाख रुपये के अवैध लॉटरी टिकट जब्त करते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. जिन युवकों को गिरफ्तार किया गया है उनमें अनिल कुमार, अभिषेक कुमार दास, आदित्या दास तीनों नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला निवासी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झरियागादी का मो. इम्तियाज अंसारी और पचंबा थाना क्षेत्र के डांडियाडीह का तालिब खान शामिल है. उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया की लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि शहरी क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से लॉटरी का टिकत बेचा जा रहा है. इसी सूचना के बाद नगर और मुफस्सिल थाना प्रभारी को छापामारी करने का निर्देश दिया, जिसके बाद दोनों थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर करीब 15 लाख रुपये का लॉटरी टिकट, मोबाइल फोन समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए गए है, बताया कि पांचों युवकों से पूछताछ की गई है जिसमें शहरी क्षेत्र और मुफस्सिल क्षेत्र एंव पडोस के जिलो मे अवैध रूप से लॉटरी टिकट बेचने वाले कई बड़े धंधेबाजों का नाम बताया गया है जिसकी जांच – पड़ताल की जा रही है और बहुत जल्द इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button