नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
रांचीराजनीति

चुनाव को देखते हुए ओबीसी वर्ग को ठगने की कोशिश कर रही है भाजपा :रामेश्वर उरांव

रांची:झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के खाद्य आपूर्ति तथा वित्तमंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ राष्ट्रवाद की बात करती है,लेकिन पूरे देश में संप्रदायवाद का जहर फैलाने का काम करती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चार दिवसीय दिल्ली दौरे से लौटने के बाद आज रांची एअरपोर्ट में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। रांची पहुंचने पर एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव और डॉ0 राजेश गुप्ता छोटू समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के दिल्ली जाने के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में डॉ0 रामेश्वर उरांव ने कहा कि अब उनके दिल्ली जाने से कुछ नहीं होने वाला है। केंद्र की भाजपा सरकार ने एसटी-एससी और ओबीसी को चिढ़ाने का काम किया है, उनके हित और सामाजिक विकास को लेकर कोई कदम नहीं उठाया। उत्तर प्रदेश चुनाव को देखते हुए ओबीसी वर्ग को ठगने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि जब उन्हें मौका मिला, तो किसी भी समाज के लिए कुछ नहीं किया, सिर्फ लोगों को धोखा देने का काम किया। इसलिए अब लोग भाजपा से खासे नाराज है।दिल्ली दौरे के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न के वे प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पासवा के राष्ट्रीय अधिवेशन के उदघाटन समारोह में हिस्सा लेने गये थे।पासवा के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे के आग्रह पर उन्होंने सम्मेलन में हिस्सा लिया।उन्होंने कहा वे खुद भी प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई की है और प्राइवेट स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखने की दिशा में अच्छा काम कर रहे है।देशभर से आये एवं झारखंड से भी आये पासवा के राष्ट्रीय अधिवेशन में लोगों से मिलने का मौका मिले और उनकी भावनाओं को भी समझने का अवसर प्राप्त हुआ। कोरोनाकाल में प्राइवेट स्कूल संचालकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है, वे मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री से बातचीत कर राज्य में अवस्थित इन प्राइवेट स्कूलों को कुछ राहत दिलाने को लेकर चर्चा करेंगे। साथ ही प्राइमरी स्कूल भी खुले इस संबंध में भी सरकार जल्द ही निर्णय लेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button