नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडराजनीति

भाजपा बताए पैट्रोल-डीजल के दामों में इतनी बढ़ोतरी क्यों- कांग्रेस

रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और डा राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि रांची में आज बजट पर परिचर्चा करने वाले भाजपा नेताओं को यह बताना चाहिए कि हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी क्यों हो रही है और आज रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी 50 रुपये बढ़ने के क्या कारण है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि बढ़ती महंगाई और गिरती अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाने वाले को भाजपा नेता तुरंत देशद्रोही का सर्टिफिकेट प्रदान कर देते है, वहीं जब देशभर में पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ने से लगातार महंगाई बढ़ रही है, कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 3 डिजिट में पहुंचने के कागार पर है और कई पेट्रोल पंप का मीटर रिडिंग 3 डिजिट में नहीं होने के कारण बिक्री को ही बंद कर देना पड़ रहा है, वहीं अंधभक्त सिर्फ शेयर मार्केट के ऊपर जाने से ही झूम रहे है। जबकि हकीकत यह है कि कोरोना संक्रमणकाल में भी अंबानी-अडाणी समेत केंद्र सरकार के कुछ अन्य पूंजीपति मित्रों के लाभांश में कई गुणा वृद्धि हुई, वहीं अर्थव्यवस्था में गिरावट होने से लोगों की नौकरियां छीन गयी, करोड़ों लोग बेरोजगार हो गये, उद्योग धंधे और व्यवसाय चौपट हो गये, देश का आम आदमी अलग-अलग कारणों से परेशान है, परंतु अंधभक्त आज बजट का गुणगान कर जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि बजट पर परिचर्चा आयोजित कर भाजपा नेता सिर्फ आम जनता को छलने के प्रयास में जुटे है, पता नहीं भाजपा नेताओं को कौन सी एजेंसी विश्व गुरु का दर्जा प्राप्त करने का सर्टिफिकेट प्रदान कर देती है और भाजपा नेता फर्जी डिग्री की तरह विश्व गुरु के भी इस फर्जी सर्टिफिकेट को लेकर अपनी पीठ थपथपाने में जुटे हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डा राजेश गुप्ता ने कहा कि देश की जनता बढ़ती महंगाई, रोजगार छीनने, व्यवसाय और उद्योग धंधे बंद होने से आक्रोशित है,यही कारण है कि भाजपा नेताओं ने आम जनता के बीच जाना छोड़ कर बंद कमरे में ही परिचर्चा कर वाहवाही लूटने के प्रयास में जुटे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button