नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांची

नगर निगम बोर्ड की बैठक में जोरदार हंगामा,मेयर ने बैठक किया स्थगित

रांची:रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक गुरुवार को काफी हंगामेदार रही। नगर आयुक्त द्वारा बोर्ड की बैठक में पांच एजेंडा को जोड़े जाने का मामला तूल पकड़ लिया पहले तो मेयर और नगर आयुक्त के बीच इस मामले को लेकर बहस हुई लेकिन बाद में सभी पार्षद एजेंडा पास कराने पर अड़ गए। मेयर 5 एजेंडा को किसी भी सूरत में चर्चा में शामिल नहीं होने देना चाहती थी, लेकिन सभी पार्षद एकमत से एजेंडा पर चर्चा कराने का दबाव बनाने लगे। इसी बीच पार्षद और मेयर में बहस होने लगी । यह देख मेयर ने बैठक स्थगित करने की घोषणा कर दी और बोर्ड की बैठक से बाहर निकल गई। मेयर के इस रवैया से नाराज पार्षदों ने नगर आयुक्त ,डिप्टी मेयर सहित अधिकारियों को घेर लिया। उन्होंने सभी एजेंडा स्वीकृत करने की मांग की। पार्षद अरुण झा ने कहा कि यह बोर्ड के सदस्यों का तिरस्कार है। जब बोर्ड ने एकमत से सभी एजेंडा को स्वीकृति दे दी तो मेयर किस आधार पर बैठक स्थगित करने की घोषणा की। पार्षदों ने कहा कि मेयर द्वारा बैठक स्थगन की घोषणा से पहले ही सभी एजेंडे को ध्वनि मत से पास किया गया है। इसलिए बैठक स्थगन का कोई मतलब नहीं बनता। इस पर नगर आयुक्त ने बीच का रास्ता निकालते हुए कहा कि आप लोग अपनी बात लिखित दें इसकी जांच कराई जाएगी वीडियो फुटेज निकालकर देखा जाएगा कि पहले सभी एजेंट स्वीकृत किए गए या मेयर ने बैठक स्थगित करने की घोषणा की। उसके बाद पार्षदों ने लिखित रूप से नगर आयुक्त को इस मामले की जांच कराने से संबंधित मांग पत्र सौंपा। नगर आयुक्त ने कहा कि इस मामले पर नगर विकास विभाग से भी मार्गदर्शन दिया जाएगा इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

2 दिन बाद बैठक कराने की घोषणा कर निकली मेयर

बोर्ड की बैठक में विवाद बढ़ने के बाद मेयर ने अचानक बैठक स्थगित करने की घोषणा कर दी। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी बैठक स्थगित की जाती है 2 दिनों बाद पुनः बैठक बुलाई जाएगी। उसके बाद वह मीटिंग हॉल से बाहर आ गई। मेयर को बाहर जाता देख सभी पार्षद हंगामा करने लगे। डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने काफी मशक्कत के बाद सभी पार्षदों को उनके सीट पर बैठाया। उन्होंने कहा कि बातचीत कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा हंगामा होने से हल नहीं निकलता है । इसके बाद सभी पार्षद शांत हुए।

एजेंडा को बैठक से हटाने को लेकर बढ़ी तकरार

रांची नगर निगम क्षेत्र स्थित पुराने विधानसभा के सामने जगन्नाथपुर जाने वाले मार्ग से होते हुए नए विधानसभा तक सोलर आधारित एलईडी बल्ब के लिए कुल 300 पोल स्थापित करने का प्रस्ताव है। इस कार्य पर 1,30,14,102 रुपये खर्च होने की संभावना है।

रांची नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों व वार्ड के अंदरूनी क्षेत्रो में अधिष्ठापित एलईडी लाइटों को पैनल से जोड़कर टाइमर से चालू व बंद किए जाने के संबंध में। यह कार्य तार व पैनल के अधिष्ठापन दर पर अनुबंध सूचना के माध्यम से चयनित एजेंसी के से किया जा सकेगा।

रांची नगर निगम क्षेत्र के पांच पार्कों का संचालन एनजीओ के माध्यम से कराए जाने के संबंध में। रांची नगर निगम को नौ पार्कों से 31 लाख रुपये के राजस्व की प्राप्ति होती है। पांच पार्कों को एनजीओ के माध्यम से संचालित किए जाने पर प्रतिमाह 1.70 लाख रुपये खर्च होने की संभावना है।

 

– वार्ड-27 स्थित किशोरगंज के रोड नंबर- 8, 4, 5, 3, 7, 9 व कैलाश नगर स्थित राजा हाता में सड़क व नाली निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत राशि 2,31,00,000 है, जिसे बढ़ाकर 2,45,86,800 रुपये करने का प्रस्ताव है।
– आनंद नगर बड़ा नाला, श्रीनगर, स्वर्णजयंती नगर व भवानी नगर में सड़क व नाली निर्माण के लिए 2,28,00,000 रुपये स्वीकृत है, जिसे बढ़ाकर 2,40,69,100 रुपये करने का प्रस्ताव है।

– वार्ड-28 स्थित हरिओम नगर मधुकम रोड नंबर-05 में सड़क व नाली निर्माण के लिए 97,00,000 रुपये स्वीकृत है, जिसे बढ़ाकर 1,27,00,000 रुपये करने का प्रस्ताव है।

31-12-2020 नगर विकास विभाग द्वारा द्वारा जारी किए गए झारखंड नगरपालिका जल कार्य, जल भार व जल संयोजन नियमावली -2020 पर निर्णय लिए जाने के संबंध में।

बैठक से पहले मेयर ने प्रेस वार्ता कर साफ किया पास नहीं होने देंगे एजेंडा

बोर्ड की बैठक से पहले मेयर आशा लाकड़ा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नगर आयुक्त अपनी मनमानी कर रहे हैं। मेयर के निर्देश को दरकिनार कर बैठक में एजेंडा को शामिल किया गया, ताकि विवाद बढ़े। इसके पीछे बड़ा घोटाला की मंशा है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड की बैठक में इन एजेंटों पर कोई चर्चा नहीं होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button