नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडधार्मिकरांची

सैकड़ों छठव्रतियों के बीच छठ पूजन सामग्री का वितरण किया गया

रांची:राँची ज़िला दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनस तालाब परिसर में चुटिया के 151 छठ व्रतियों को छठ पूजा हेतु संपूर्ण पूजन सामग्री का सहयोग एवं सेवा प्रदान किया गया।इस अवसर पर मुनचुन राय ने कहा कि छठ पूजा लोक आस्था का महापर्व है ,साथ ही यह पर्व सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने का भी कार्य करता है ।छठी माई कोरोना से हमारे देश एवं प्रदेश की रक्षा कर सुख ,समृद्धि प्रदान करें।विदित हो कि समिति द्वारा लगातार पिछले 9 (नौ) वर्षों से छठव्रतियों को यह सेवा एवं सहयोग दिया जा रहा है।छठ व्रतियों को सूप ,साड़ी,नारियल,डाम्बा ,सिंदूर,केतारी,मूली,अगरबत्ती,सेब ,आलता एवं दूध हेतु 25-25 रुपया छठ व्रतियों को दिया गया।चुटिया के नायक टोली,अम्बेडकर नगर,रेलवे कोलोनी,हटिया तालाब,मुकचूँद टोली,भट्टी टोला आदि क्षेत्रों की छठव्रतियों को सामग्री का वितरण किया गया।आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुनचुन राय,मनपूरन नायक ,सुजित शर्मा,जनार्दन साहू,छत्रधारी महतो,अनिता वर्मा,धनजु नायक,किशोर नायक,कौशल चौधरी,विक्की सिंह,राहुल शर्मा,रानु सिंह,राकेश सिंह,चंदन नायक,रंजन शर्मा,रूपेश केशरी,प्रमोद राय,ललिता ओझा,ललिता महतो,पिंकी सिंह,दिव्या साहू,ममता देवी,पूजा सिंह,शोभा पांडे,रवि सिंह,अनिल कुमार,भवानी वर्णवाल,रणजीत राम,तपन महतो आदि

मुख्य रूप से शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button