नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांचीसेहत

कोरोना का कहर:बाजारों में जाने से बचे,बहुत आवश्यकता हो तभी घर से निकले:सुरेंद्र झा, एसएसपी

रांची: कोविड-19 फिर से देश एवं प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना वायरस की तादाद बढ़ती ही जा रही है | इस विषम परिस्थिति को देखते हुए मरहबा ह्यूमन सोसाइटी के तरफ से तस्लीम महल मेन रोड में कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया |

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एसएसपी रांची श्री सुरेंद्र झा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बहुत खतरनाक है जागरूकता के लिए समाज को आगे आना होगा इसमें महिलाओं की भी भूमिका अति महत्वपूर्ण है |

उन्होंने कहा कि शहर के हर मोहल्ले में जागरूकता अभियान चलाया जाए पुलिस एवं प्रशासन साथ है और वह खुद भी उस में भाग लेंगे

इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि बाजारों में लोग जाने से बचे बहुत आवश्यकता हो तभी घर से निकले कोविड-19 से बचाव के तरीके एवं निर्देशों का पालन करें साथ ही वैक्सीनेशन कराएं | कार्यक्रम में डॉ असलम परवेज ने कहा कि इस वैश्विक संक्रमण से बचने के लिए समाज के प्रबुद्ध जनों को आगे आना होगा एवं अपने स्तर से समाज में जागरूकता पैदा करना होगा |

कार्यक्रम में शहर काजी कारी जान मुस्तफी, मुफ्ती सलमान कासमी , खुर्शीद हसन रूमी , डॉक्टर तारिक , औरंगजेब खान, हलीम भाई, एजाज़ गद्दी, मंजूर कासमी, गौसिया परवीन, फरीदा यासमीन ने संबोधित किया |

कार्यक्रम में साहेब अली, मोहम्मद हसनैन, नेहाल अहमद, सबा ज़रीन, नईमउल्ला खान, फिजा रहमान, एस अली, परवीन बानो, नुसरत परवीन, आसिफा परवीन, अतिया रहमान, अरिशा परवीन, तंजीम आलम, इनाया असलम, साय्येदा, आबिद अली, खास तौर से मौजूद थे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button