नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडरांचीराजनीति

कोरोना वारियर्स को किया गया सम्मानित

रांची:अंतरराष्ट्रीय संगठन मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संरक्षण के द्वारा कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह 2021 होटल केन मेन रोड रांची में आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में ग्रामीण एसपी रांची मोहम्मद नौशाद, विजय कुमार तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, अरविंद कुमार स्टेट सचिव ,वारिस पठान राज्य सचिव, राजेश कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय संगठन उपस्थित थे। कोरोना वारियर्स को संबोधित करते हुए ग्रामीण एसपी मोहम्मद नौशाद ने कहा कि आप लोगों ने इस मुसीबत के समय में अपने तन मन धन से जरूरतमंदों की जो सेवा की है उसका एक छोटा सा प्रतिफल है। लाइफ केयर के डॉक्टर रजनीश कुमार को उनके कोरोना काल के समय में स्वास्थ्य के प्रति पूरी ईमानदारी के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। इसके अलावा और कई लोगों को अलग-अलग क्षेत्रों में सम्मानित किया गया राईन स्कूल रांची के हाजी हसनैन, झारखंड छात्र संघ के एस अली, समाजसेवी शैलेंद्र कुमार झा, प्रगति महिला समाज दर्पण समिति की रेणुका सिंह, लोक सेवा समिति के नौशाद खान ,सर्वथा फाउंडेशन के सीमा श्रीवास्तव, समाजसेवी सादिक लतीफ, पठान तंजीम के शोएब खान और शहजाद बबलू ,पंजाबी चस्का के डॉक्टर जसमीत कौर ,समाजसेवी डॉ मोहम्मद तारिक हुसैन, अंजुमन इस्लामिया के संयुक्त सचिव मोहम्मद नौशाद , समाजसेवी मोहम्मद सैयद अफताब आलम, समाजसेवी अलीफा बानो, झारखंड यूनाइटेड फ्रंट के महफूज आलम वार्ड 45 के पार्षद नसीम गद्दी उस पप्पू गद्दी, सिटी पब्लिक स्कूल के मसूद कच्छी ,नया भारत चैनल के पत्रकार अशरफ खान और अबूजर गजाली, मिर्जा गालिब फाउंडेशन, तिवारी बेंचर, ,ऑल इंडिया अंजुमन इदर्शिया, कई लोगों को कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button