नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडरांचीराजनीति

यूपी मॉडल का झारखण्ड में प्रयोग करने का प्रयास न करे निगम

हैदर अली रोड का नाम बदलने से आपसी सद्भावना को नुकसान पहुंच सकता है: इक़बाल

राँची: कोकर स्थित हैदर अली रोड के नाम बदलने का राँची नगर निगम के निर्णय का झारखण्ड छात्र कल्याण परिषद ने सख्त विरोध किया है। परिषद के पदाधिकारियों ने मंगलवार को सांकेतिक परदर्शन कर नगर निगम से अपने निर्णय को वापस लेने की माँग की। छात्र कल्याण परिषद का अध्यक्ष मो इक़बाल ने कहा कि राजधानी राँची का आपसी सद्भावना पूरे देश में उदहारण पेश करता है। यहाँ हिन्दू मुस्लिम सदियों से आपसी सद्भावना के साथ रह रहे हैं। एक दूसरे का त्यौहार आपसी सद्भावना के साथ मनाया जाता है। ऐसे में कोकर स्थित हैदर अली रोड का नाम बदलने से आपसी सद्भावना को नुकसान पहुंच सकता है। हैदर अली रोड का नाम बदलने का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि राँची नगर निगम यूपी मॉडल को झारखण्ड में लागू करने का प्रयास न करे। उन्होंने कहा कि राँची के डिप्टी कमिश्नर रहे हैदर अली जनता के बीच काफी मशहूर थे। उनकी मृत्यु के बाद लोगों ने उनकी उस गली का नाम हैदर अली गली रखा। लेकिन राँची नगर निगम अपनी मुस्लिम विरोधी सोच के साथ मुसलमानों से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों को मिटाने का प्रयास कर रही है। नगर निगम के इस अनुचित निर्णय से मुस्लिम समाज में आक्रोश है। उन्होंने नगर निगम और नगर आयुक्त से हैदर अली रोड के नाम बदलने के निर्णय को वापस लेने की माँग की है साथ ही राज्य सरकार से माँग की है कि नगर निगम के उक्त निर्णय को वापस लेने का निर्देश दे अन्यथा झारखण्ड छात्र कल्याण परिषद सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। विरोध प्रदर्शन में सबरे आलम,मो सैफ,मो आफताब, मो शमीम, रवि कुमार,मो शकील, मो इकराम, मो समीर व अन्य शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button