नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांचीसेहत

लोक सेवा समिति के सौजन्य से रांची मे नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर 29 को

रांची: 29 मई 21 शनिवार सुबह 09:00 बजे से झारखंड की ख्यातिप्राप्त सामाजिक संस्था लोक सेवा समिति के सौजन्य से, रांची पैथोलॉजी सेंटर के डॉक्टर्स क्लिनिक, अनवर आर्केड,विश्वकर्मा मंदिर लेन,कश्मीर वस्त्रालय के सामने,मेंन रोड,रांची में नि:शुल्क स्वास्थ्य (फ्री हेल्थ चेकअप) का आयोजन !

कोविद 19 के प्रकोप से चलतए आज जहां एक अोर कई लोगो डॉक्टर्स की क्लिनिक बंद है,तो दूसरी ओर आम पब्लिक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, कोविद को छोड़ दुरी बीमारियों के चलतए ! सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए, नि:शुल्क स्वास्थ्य (फ्री हेल्थ चेकअप) का आयोजन किया जा रहा है !

जिन व्यक्तियों को चिकित्सा जांँच की आवश्यकता है या चिकित्सा परामर्श की आवश्यकता है, नि:शुल्क स्वास्थ्य आ सकते है ! रांची के काई प्रसिद्ध और अनुभवी डॉक्टरो की टीम के द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया जाए गा ! शिविर में ख्यातिप्राप्त फिजीशियन डॉ.एन आबेदीन,नवजात एवं शिशु विशेषज्ञ डॉ.रवि शेखर सिंह,महिला एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपमा महली, दंत रोग के लिए डॉ सत्येंद्र श्रीवास्तव, हड्डी नास रोग के लिए डॉ स अली, प्रसिद्ध और अनुभव चिकित्सक डॉ. एम.एस. आलम सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों को नि:शुल्क परामर्श देने के लिए मौजूद रहेंगे। इस शिविर में ब्लड प्रेशर, मधुमेह आदि जांच निशुल्क किया जाएगा।चिकित्सकों की सलाह पर जरूरतमंदों के बीच आवश्यक दवाओं का भी वितरण किया जाएगा। इस शिविर का लाभ उठाने के लिए अथवा शिविर मे आने के लिए लोगो से अपील की जाती है की वो कोविद 19 दिशा निर्देशों का पालन करे,मास्क लगा कर आए और उचित दूरी बना कर रखे, पूर्व से किसी का कोई इलाज चल रहा हो तो डॉक्टर्स का पुराना प्रिस्किप्शन और जाँच रिपोर्ट अवश्य लाये और डॉक्टर्स को दिखाए !

इस जाँच शिविर का आयोजन रांची पैथोलॉजी सेंटर के सैयद फ़राज़ अब्बास के सहयोग से लोक सेवा समिति के प्रेजिडेंट मोहम्मद नौशाद के द्वारा किया जा रहा हैं !

संपर्क करें

मोहम्मद नौशाद
लोक सेवा समिति
9934192072

सैयद फ़राज़ अब्बास
रांची पैथोलॉजी सेंटर
9708762201/7024941114
E-mail Id:-syedfarazabbas.faraz@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button