नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांची

अपराधियों ने सरेराह सुषमा बड़ाइक को मारी गोली,इलाके में दहशत

दहशतगर्दों ने यौन शोषण पीड़िता महिला के शरीर के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग तीन गोली लगी तत्काल रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज़ चल रहा

रांची:राजधानी रांची के वीआईपी रोड में सुषमा बड़ाइक को मंगलवार सुबह गोली मार दी गयी. गंभीर हालत में सुषमा को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू इलाके में गोली मारी गयी है. बताया जा रहा है कि हरमू चौक से सहजानंद चौक जाने वाले रास्ते में सुषमा को अपराधियों ने गोली मार दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है

सुषमा बड़ाईक को मिल रही थी धमकी थाने में कई बार बदमाशों के खिलाफ की गई थी शिकायत नहीं हुई थी कारवाई, मौके देख बदमाशों ने ताबड़तोड़ चलाई गोलियां तीन गोली शरीर पर लेगें है तत्काल उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है पुलिस के निगरानी में चल रही ईलाज

सुषमा बड़ाईक की बहन माया बड़ाईक ने कहा उसे लगातार धमकी मिल रही थी लालपुर मैं जहां रहती थी वही के कुछ लोग थे जो धमकी दे रहे थे

आपको बता दें, महिला सुषमा बड़ाईक बहुचर्चित IPS पीएस नटराजन पर यौन शोषण केस करने के बाद काफी चर्चों में आई थी. बताया जाता है कि पीड़िता ने IPS पीएस नटराजन का स्टिंग ऑपरेशन करने के बाद उनपर यौन शोषण का केस दर्ज कराया था. उनके खिलाफ यह कार्रवाई वर्ष 2005 में स्टिंग ऑपरेशन के सामने आने के बाद की गई थी. 2 अगस्त 2005 को उनके खिलाफ लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वहीं प्रकरण सामने आने के बाद उन्हें साल 2012 में नौकरी से निकाल दिया गया था. जानकारी के अनुसार, यह मुकदमा कोर्ट पर 12 सालों तक चला. बाद में कोर्ट ने साल 2017 में नटराजन को रिहा कर दिया था. वहीं नटराजन की रिहाई और कोर्ट के इस फैसले को चुनौती देते हुए उन्होंने अपील याचिका दायर की थी. जानकारी के मुताबिक, सुषमा बड़ाईक ने 50 से ज्यादा लोगों पर दुष्कर्म साथ ही दुष्कर्म का प्रयास और यौन शोषण का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button