नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंड

हेमंत सोरेन के खिलाफ दुमका में प्रदर्शन,बिजली,पानी,सड़क नहीं मिलने से नाराज है ग्रामीण

हेमंत सरकार से खिलौड़ी के ग्रामीणों ने लगाया गुहार,समाधान नहीं होने पर सड़क पर उतरकर करेंगे आन्दोलन

दुमका : काठीकुंड प्रखंड के बड़तल्ली पंचायत के अन्तर्ग्रत खिलौड़ी गांव पहाड़िया और संताल आदिवासी बाहुल्य गांव है.जिसमे करीब 120 घर है.आजादी के 75 वर्ष और झारखण्ड के 22 वर्ष होने के बाद भी मुलभुत सुविधाओ से वंचित है.इसगांव में चुनेरभुय,बांसकुदरी,प्रधान,देवनागरी नाम का कुल चार टोला है.सभी टोला करीब आधा से एक किलोमीटर के दूरी में स्थित है.
सड़क :
इस गांव में पहुचने के लिय कोई भी पक्की सड़क मार्ग नहीं है.यह जरुर है कि कही कही पुलिया और कुछ फिट पीसीसी ढलाई मिल जायेगे.सड़क मार्ग में बड़े-बड़े पत्थर मिलने के कारण ग्रामीणों को चलना बहुत मुश्किल होता है.यह सड़क दुर्घटना को आमंत्रित करती है.ग्रामीणों का कहना है कि इस कच्ची सड़क में सायकिल तो छोड़िये मोटरसायकिल भी चलाना मुश्किल है.कच्ची सड़क इतनी ख़राब है कि गांव के सभी टोला में एक मोटर सायकिल में दो व्यक्ति बैठ कर जाना मुश्किल है.ग्रामीणों का कहना है कि पक्की सड़क नहीं होने के कारण हाट बाजार,प्रखंड कार्यालय,स्वास्थ्य केंद्र आदि जाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है.गर्भवती महिलाओ,मरीजों आदि को स्वास्थ्य केंद्र ले जाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है.पक्की सड़क मार्ग नहीं होने के कारण एम्बुलेंस गांव तक नहीं आती है.गर्भवती महिलाओ और मरीजो को स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिय करीब दो किलो मीटर दूर खटिया में टांग कर गोपीकांदर प्रखंड के नामोडीह गांव ले जाना पड़ता है.जहाँ से एम्बुलेस दुवारा स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाया जाता है.
बिजली चुनेरभुय और बांसकुदरी टोला में बिजली नही
इस गांव के सभी टोला में अब तक बिजली नहीं पहुचा है.देवनागरी और प्रधान टोला को छोडकर चुनेरभुय और बांसकुदरी टोला में अब तक बिजली नहीं पंहुचा है. बिजली नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है.अधेरा होने के कारण बच्चे शाम को नहो पढ़ पाते है.रात में सांप बिच्छु का डर बना रहता है.ग्रामीण मोबाइल आदि को चार्ज नहीं कर पाते है.
पानी
पुरे गांव में एक भी चापाकल नहीं है.हाल ही में सिर्फ प्रधान टोला में बोरिंग किया गया है.जो चालू नहीं है,कार्य प्रगति में है.चारो टोला पीने का पानी के लिय टोला में स्थित कुआँ पर निर्भर करता है.ग्रामीणों का यह भी कहना है कुआं का पानी साफ नहीं है,प्रदूषित है .जिसका सेवन कर के हम ग्रामीण बीमार भी पड़ जाते है.ग्रामीणों का यह भी कहना है कि वर्तमान समय में भी कभी-कभी जरुरत पड़ने पर झरना का पानी भी पीने के लिए लाते है.ग्रामीणों का यह भी कहना है कि सिर्फ दो महीने ही कुआँ का पानी पीते है,उसके बाद कुआं सुख जाता है.उसके बाद दस महीना झरना का पानी पीने के लिय मजबूर है.कुछ ही सप्ताह में कुआँ का पानी सुख जायेगा.गांव में स्थित उत्क्रमिक मध्य विधालय,खिलौड़ी में भी कोई चापाकल नही है.जिस कारण बच्चों को पीने का पानी पीने के लिय दिक्कत होती है.
पीसीसी ढलाई
गांव के सभी टोला में पीसीसी ढलाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
ग्रामीणों का कहना है कि मुलभुत समस्या बिजली,पानी,सड़क,पीसीसी ढलाई का समाधान के लिय जनता दरबार,जनप्रतिनिधि/नेता और बिजली विभाग से गुहार लगा कर थक चुके है लेकिन सरकार प्रशासन जनप्रतिनिधि सुध ही नहीं ले रहे है.जिस कारण ग्रामीण अपने को उपेक्षित समझ रहे है.ग्रामीणों का हेमंत सोरेन सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द गांव को सड़क मार्ग से जोड़ा जाय,सभी टोला में दो-दो सोलर टंकी युक्त डीप बोरिंग वह चापाकल लगाया जाय और चुनेरभुय और बांसकुदरी टोला को बिजली से जोड़ा जाय,सभी टोला में पीसीसी दलाई किया जाय.ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अगर सरकार प्रशासन जल्द मुलभुत समस्याओं का समाधान नहीं करती है तो ग्रामीण सड़क पर उतर कर आन्दोलन करने के लिय बाध्य हो जायेगे.इस मौके में पृथ्वी देहरी,श्यामलाल देहरी,सोमनाथ देहरी,राजकुमार देहरी,सहदेव देहरी,बाबूलाल देहरी,राजकुमार देहरी,सहदेव देहरी,बाबूलाल देहरी,अनंतकुमार देहरी,राजेद्र देहरी,शंकर देहरी,विजय देहरी,शिबू देहरी,लीलावती देहरी,पार्वती रानी,कलावती देवी,कृष्णकांत देहरी,श्याम देहरी,चुमन कुमारी,रूपी देवी,छोटी रानी,सोनी महारानी,सीमा देवी,संगीता देवी,फुल्मुनी महारानी,सोनमुनी महारानी आदि उपस्थित थे.
विधान सभा शिकारीपाड़ा.विधायक नलिन सोरेनJMM
लोक सभा दुमका,सांसद सुनिल सोरेन BJP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button