नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडधनबादधार्मिकराजनीति

राज्य सरकार की हिंदुओं के प्रति अच्छी भावना नहीं:ढुल्लू महतो

धनबाद:राज्य सरकार कि हिंदुओं के प्रति अच्छी भावना नहीं है. जब जब राम मंदिर का अनुष्ठान आता है सरकार राम मंदिर के आयोजकों को तरह तरह की प्रताड़ना करते हैं. उक्त बातें शनिवार को रामराज मंदिर चिटाही में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विधायक ढुल्लू महतो ने कही. ढुल्लू महतो ने कहा कि जब-जब मंदिर का अनुष्ठान शुरू होता है राज्य सरकार कभी कोरोना के नाम पर कभी जमीन विवाद के नाम पर तरह तरह का आरोप लगाकर आयोजकों को प्रताड़ित करती है. हिंदू धर्म के प्रति सरकार की नीयत ठीक नहीं. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि यही हाल रहा तो वे शीघ्र राज्यपाल से मिलेंगे जरूरत पड़ी तो विधानसभा के बाहर धरना देंगे. उन्होंने कहा पूरे मामले को विधानसभा में उठाएंगे.मंदिर परिसर के आसपास जमीन विवाद पर चर्चा करते हुए कहा कि वह कई बार जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कहा है कि जमीन का नापी करा लें अगर किसी का जमीन है तो बतावे. कतिपय लोग जानबूझकर मेरे छवि को धूमिल करना चाहते हैं. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो मंदिर के अनुष्ठान के समय मंदिर के आसपास गंदगी फैला देते हैं. ताकि धार्मिक अनुष्ठान में बाधा पहुंचे. जिला प्रशासन के कारण गलत मानसिकता रखने वाले लोगों का मनोबल बढ़ा है.उन्होंने आरोप लगाया कि जैनामोड में झारखंड मुक्ति मोर्चा का भव्य कार्यक्रम हुआ और वहां हजारों लोग जुटे वहां करोना का भय नहीं था लेकिन चिट्टाही में अगर धार्मिक अनुष्ठान होगा तो सरकार के नजर में कोरोना वायरस फैल जाएगा. धर्म के रास्ते पर चलने वाला कभी अधर्म कार्य नहीं करता.राज्य सरकार श्रद्धालुओं के प्रति अपनी मानसिकता बदले. मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष चंदन महतो,सचिव अजय साहू, राजकुमार सिंह, विनोद महतो, कौशल चंद्र साहू, कुंदन सिंह,प्रदीप लाला, श्याम किशोर, महेश पासवान, राजू शर्मा,आनंद यादव, शेखर सिंह, बबलू बनर्जी, बलवीर सिंह,रामाशीष यादव, लाल बहादुर यादव,बच्चा सिंह आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button