नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडराजनीति

नौकरी वा मुआवजे की मांग को लेकर विस्थापित मोर्चा ने दिया धरना

रामगढ़:सिरका रैयत विस्थापित मोर्चा ने नौकरी व मुआवजा को लेकर सीसीएल सिरका परियोजना के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

रैयतो की मुख्य मांगे

1- रैयत विस्थापित मोर्चा के द्वारा रैयत विस्थापित वंशजों को जमीन के बदले नौकरी मुआवजा एवं पुनर्वास की अविलंब व्यवस्था किया जाए।
2- लगभग 121 एकड़ किसानों के जमीन का 2015 के बाद ऑनलाइन रसीद निर्गत कराने हेतु प्रबंध द्वारा आंचल कार्यालय रामगढ़ को पत्र लिखा जाए।
3- सिरका परियोजना के विस्थापित गांव चानक बस्ती, कहूआबेड़ा, उरांव टोला, बुध बाजार में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था शीघ्र किया जाए।

सभा की अध्यक्षता काशीनाथ बेदिया व संचालक रमेश बेदिया व विनोद करमाली ने किया। सभा को संबोधित करमचंद उरांव, नागेश्वर महतो, देवकुमार बेदिया व जगनारायण बेदिया ने किया। मौके पर कजरू बेदिया, लालमोहन बेदिया, सूरज बेदिया, राजू बेदिया, कुलदीप बेदिया, चरका बेदिया, किशोर बेदिया व गोपाल बेदिया, अजय बेदिया, रमेश बेदिया, राजेंद्र बेदिया, रामप्रसाद बेदिया सहित सैकड़ों महिला व पुरुष शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button