नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडरांचीराजनीतिसेहत

नशा‌ मुक्त समाज के डोर टू डोर चलाया जा रहा अभियान

विभिन्न मोहल्लों चौंक चौराहों पर लोगों ने माला पहनाकर,फूल बरसा कर स्वागत किया

रांची:झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के द्वारा नशा मुक्त जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है।इसी के तहत पंचायत भवन कुरैशी मोहल्ला कांटा टोली रांची से डोर टू डोर अभियान चलाया गया।जिसे विभिन्न मोहल्ल के लोगों ने सराहनीय कदम बताया और अलग अलग मोहल्ला में फूल माला पहनाकर और फूलों को अभियान में शामिल लोगों पर बरसा कर स्वागत किया।जगह जगह पर लोगों ने स्वागत किया पानी और शरबत पिलाया और भरपूर समर्थन देते हुए पद यात्रा में शामिल होकर कांटा टोली क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला इदरीश कलोनी,गढ़ा टोली,मरियम कलोनी, इलाही बक्स कलोनी,आईसा नगर, मौलाना आजाद कलोनी, गौस नगर में घर घर जाकर लोगों को जागरूक होने और नशा का सेवन रोकने का हाथ जोड़कर समर्थन मांगा अभियान के तहत नशा से होने वाले नुकसानो की जानकारी के लिए पर्ची भी बांटे गए। अभियान में शामिल लोगों ने करोना गाईड लाईन का पूरा पालन करते हुए मास्क लगाएं रखा और दूरी बना कर हाथों में नशा के खिलाफ तख्ती लेकर चल रहे थे।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने कहा नशा के कारण छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य अंधकार के तरफ जा रहा है।कितने ही घर परिवार बर्बाद हो गया है।इस लिए इस गंदगी को समाज से हटाने का जिम्मेवारी हम सबो का है। समाज सेवी अख्तर अंसारी ने नशा के खिलाफ जोरदार बयान किया उन्होंने कहा इस्लाम ने शराब को हराम करार दिया है और आज कि बिगड़ती समाज कि हालात में सुधार लाने का अच्छा अभिनय चलाया जा रहा है अपने समाज में सुधार लाने में हमार पूरा योगदान हमेशा रहेगा। पूर्व पार्षद संजू सलाउद्दीन ने कहा नशा‌ के कारण ज्यादा तर अपराध को बढ़ावा मिल रहा है इसलिए हमलोग गंभीर होकर इस अभियान में समर्थन दे रहे हैं विभिन्न क्षेत्र के लोग भी नशाखोरों से परेशान हैं हम इसके खिलाफ हर समाज के लोगों का हर तरह सहयोग करेंगे। अंजुमन इस्लामिया रांची के उपाध्यक्ष मंजर इमाम ने कहा नशा से हर जाति धर्म के लोग त्रस्त है इसलिए सभी समाज के लोगों को आगे आने कि जरुरत है हम अलग क्षेत्रों में मोहल्ला कमिटी यूथ का बना कर नशा करने वालों को समझाने का कार्य करेंगे।वहीं समाजसेवी डाॅ असलम परवेज ने कहा प्रदेश जमीयतुल कुरैश का पहल तारीफ के काबिल है।हम सब मिलकर इस बुराई से समाज में सुधार लाएंगे। मिडिया प्रभारी गुलाम जावेद ने बताया अभियान को और व्यापक रूप से रांची के अलग-अलग क्षेत्रों और मोहल्लो में लगातार चलाया जाएगा।साथ ही दुसरे जिलों में भी प्रदेश जमीयतुल कुरैश के लोग चला रहे है अभियान में मुख्य रूप से इमरान रजा अंसारी, गुलाम गौस कुरैशी,राजू खान, बबलू कुरैशी,बारीक कुरैशी,हसीब खान,अकबर कुरैशी,मो शकील,सज्जाद कुरैशी,हाजी मिनहाज,मो साबीर,मोहम्मद परवेज उर्फ गुन्नू ,रउफ अंसारी, फरहाद कुरैशी, सद्दाम कुरैशी,खलील कुरैशी, शकील हबीबी, औरंजेब खान, मो मुन्ना भाई,जाकीर कुरैशी,मोहसिन कुरैशी, गुड्डू कुरैशी,मो शमीम, जाकिर अंसारी, मोईनुद्दीन कुरैशी,राजू कुरैशी, फिरोज कुरैशी, आफतब आलम,अजाद कुरैशी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button