नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांचीराजनीति

नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं मारता बल्कि पूरे समाज को खोखला कर देता है: सुरेंद्र झा

रांची: झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के तत्वधान में रांची के कांटा टोली स्थित होटल में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का शुभारंभ के तहत एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सुरेंद्र कुमार झा वरीय पुलिस अधीक्षक रांची एवं विशिष्ट अतिथि मुकेश कुमार लोनायत एएसपी कोतवाली उपस्थित हुए। अध्यक्षता मुजीब कुरैशी अध्यक्ष झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश ने किया मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक रांची सुरेंद्र कुमार झा ने कहा इस तरह का जागरूकता कार्यक्रम करना काफी सराहनीय कदम है। नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं मारता बल्कि पूरे समाज को खोखला कर देता है सामाजिक लोगों का प्रयास ही नशा वृत्ति से समाज को छुटकारा दिला सकता हैं। और इस कार्यक्रम को रांची के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ाना चाहिए इस पर सामाजिक संगठन के लोग और एनजीओस को सामने आने कि आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि मुकेश कुमार लोनायत ने कहा नशा मुक्त जागरूकता अभियान के पहल करने वाले लोगों का मानसिक ही बताता है कि वह समाज के प्रति कितना जागरूक है। रांची पुलिस नशा मुक्त जागरूकता अभियान में पूरा सहयोग प्रदान करेगा विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री गुलाम जावेद में कहा यह कार्यक्रम नशा मुक्त जागरूकता अभियान रांची शहर के विभिन्न समाज के पंचायतों एनजीओ और बुद्ध लोगों से सहयोग लेकर आगे बढ़ाया जाएगा जिससे समाज से नशा वृत्ति को खत्म किया जा सके। कार्यक्रम को मुख्य रूप से संबोधित वरिष्ठ समाजसेवी राजीव रंजन मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार फिरोज जिलानी प्रोफेसर रिजवान अंसारी, अध्यक्ष अंसारी महापंचायत अब्दुल रज्जाक, अंजुमन इस्लामिया रांची के उपाध्यक्ष मंजर इमाम मनोज कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार मोहम्मद फैजी, साजिद खान,सुरजीत सिंह मुख्तार अंसारी नसर इमाम फिरोज रिजवी मुन्ना सरवर आलम शकील अंसारी मनोज कुमार हेमंत कश्यप ओवैस कुरेशी एसएम मोईन कुरेश पंचायत डोरंडा के इरफान कुरैशी कांटा टोली कुरैश पंचायत के सदर फिरोज कुरैशी, अकबर कुरैशी मतिउर रहमान वसी अहमद मकसूद आलम इम्तियाज मुन्ना आसिफ अली अंसारी नौजवान तहरीक के अध्यक्ष मो शकील सचिव जबीउल्लाह सद्दाम कुरेशी फरहाद कुरेशी डब्लू कुरैशी हसीब खान हाजी मिनहाज मोहम्मद इमरान रजा सहित अन्य लोग उपस्थित थे कार्यक्रम में करोना गाइडलाइन का भी पूरा पालन किया गया हैंड सेनीटाइजर का प्रयोग एवं मास्क का भी वितरण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कुरैश पंचायत कांटा टोली के सचिव गुलाम गौस कुरैशी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button