नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडरांचीराजनीति

डॉ फतेउल्लाह रोड निर्माण नहीं होने से लोगों मे आक्रोश, सड़क में उतरकर विरोध करने की तैयारी

रांची: डॉ फतेउल्लाह रोड के निर्माण का मामला 3 साल से लटका पड़ा है।रांची नगर निगम की तरफ से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। मेंन रोड से सटा है यह रोड़ गड्ढों में तब्दील हो चूका है। निगम इस रोड पर ध्यान नहीं दे रही है। उक्त बातें युवा समाजसेवी सैयद फ़राज़ अब्बास ने कही। उन्होंने कहा कि जो इस रोड में एक बार आ जाता है उसकी यही कोशिश होती के दुबारा इस रोड में ना आये। चारो तरफ सिर्फ खड्डा, पैदल चलना मुश्किल हो गया है। फ़राज़ अब्बास ने कहा कि ये रोड रांची का प्रमुख रोड में से एक है। कई व्यावसायिक केन्द्र है इस रोड़ पर, दो दो सुप्रीम कोर्ट के जज का आवास है इस रोड़ पर। आज भी रांची शहर के कइ रोड का निर्मान हो रहा है, या कई की हो चुका, परन्तु इस रोड का निर्माण मे इतनी देरी क्यों? 05 महिने पहले रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त, वार्ड पार्षद ने इस रोड का निरछन किया था और आश्वासन दिया था की रोड का निर्माण जल्द शुरु होगा। परंतु रोड निर्माण अभी तक नही हुआ। रोड निर्माण नहीं होने से जनता मे आक्रोश है, जनता अब रोड जाम करने की तैयारी कर रही है,जल्दी ही डॉ फतेहउल्ला रोड को लेकर पीआईएल फाइल किया जाएगा। निगम से पब्लिक पूछ रही है की किया निगम को इस रोड से टैक्स नहीं जाता है। मौके पर नसर इमाम, समर इमाम, मोलायम,एमडी ज़फ़र, शंकर, खाजा,सज्जाद आदि हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button