नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांचीसेहत

मानव सभ्यता को बचाने के लिए हर व्यक्ति को पौधा लगाने की आवश्यकता

रांची: केंद्रीय धूमकुड़िया करमटोली के तत्वाधान में वृक्ष रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बबलू मुंडा (अध्यक्ष) केंद्रीय सरना समिति एवं आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा शामिल हुए l

मानव सभ्यता को बचाने के लिए हर व्यक्ति को ब्रिज पौधा लगाने की आवश्यकता है,

आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा एवं केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की आवश्यकता हैl लेकिन लोग पेड़ एक भी नहीं लगाते इसलिए पर्यावरण दिवस मे समाज से निवेदन करना चाहते हैं, कि मानव सभ्यता को बचाने के लिए हर व्यक्ति को ब्रिज पौधा लगाने की आवश्यकता है,

जिससे पर्यावरण के माध्यम से मनुष्य को बचाया जा सकता हैl राज सरकार से मांग करती है कि पर्यावरण को बचाने के लिए सामाजिक जागरूकता चलाया जाए एवं सरकार को कड़े कानून बनाने की आवश्यकता है। सभी सदस्यों ने पर्यावरण दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।

इस कार्यक्रम में कैलाश हेमरोम यंग हीरा नागपुर समिति, सूरजटोप्पो, सुनील टोप्पो, अजय खलखो, जय सिंह लुखड, अभय भुट कुंवर, कृष्णा मुंडा, गौतम उरांव, सोनू टोप्पो,पवन कुमार, रमन कुमार, विजय टोप्पो, राज मुंडा, पंचम मुंडा, परवीन टोप्पो, किशन कच्छप, अरुण टोप्पो, निर्मल कच्छप, राकेश तातिया अदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button