नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांची

नेत्र चिकित्सक डॉक्टर सुशांत को सम्मानित किया गया

अमेरिका के मशहूर नेत्र चिकित्सक व सर्जन डॉ सुशांत सिन्हा को बरियातू स्थित झारखंड आई बैंक व रिसर्च सेंटर (बिहार आई बैंक ट्रस्ट द्वारा संचालित) मे मोमेंटो व शॉल देकर रांची के उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय द्वारा सम्मानित किया गया। श्री विजयवर्गीय ने डॉ सुशांत द्वारा की गई 2001 से निशुल्क सेवाओं के लिए उनकी सराहना कर साधुवाद दिया तथा निशुल्क सर्जरी, चश्मा एवं दवा वितरण के उपरांत 48 मोतियाबिंद मरीजों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना।उन्होंने कहा कि धरती पर चिकित्सक भगवान के रूप में है,भगवान का नाम बाद में पहले डॉक्टर याद आता है। डॉक्टरों का सम्मान करना सभी की जिम्मेदारी है। इतनी दूर से रांची आकर निशुल्क सेवा के लिए जितनी भी तारीफ की जाए कम है।

डॉ सिन्हा ने कहा कि स्वर्गीय स्वर्णलता सिन्हा के पुण्य स्मृति में उनके द्वारा की गई निशुल्क सेवाओं का एक ही लक्ष्य है कि हर गरीब इसका लाभ उठा सकें।
डॉक्टर ने सभी लाभार्थियों को बताया कि किन किन कारणों से आंखों की बीमारी हो सकता है और उसके क्या-क्या लक्षण होते हैं। इस दौरान लाभार्थियों ने कई प्रश्न भी किए, जिसका डाॅ. सुशांत द्वारा समाधान बताया गया। उन्होंने कहा कि भागदौड़ की जिंदगी में आंखों की बीमारी बड़ी तेजी से बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा, “लोगों तक यह संदेश जाना चाहिए कि दृष्टि दोष को रोका जा सकता है और ठीक भी किया जा सकता है।”निजी अस्पतालों से भी आग्रह किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सुविधाओं के उपग्रह केंद्र खोलकर सरकारी प्रयासों को पूरा करें।
श्री रोहित ने कहा कि “कॉर्पोरेट संगठनों को अपने सीएसआर फंड को प्राथमिकता देनी चाहिए और गांवों में आंखों की देखभाल और स्क्रीनिंग कैंप खोलने में अस्पतालों का समर्थन करना चाहिए।” ग्रामीण परिवेश में सामुदायिक जागरूकता को महत्वपूर्ण बताते हुए श्री सिन्हा ने स्वास्थ्य सेवा संस्थानों और गैर सरकारी संगठनों द्वारा सामुदायिक स्तर पर नियमित जागरूकता कार्यक्रमों का आह्वान किया। उन्होंने नेत्र स्वास्थ्य के महत्व के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर रोहित सिन्हा, रोशन ,बृज भूषण पांडे, रविंद्र , माइकल सहित अस्पतालकर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button