नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडराजनीति

झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बजट पेश किया 91270 करोड़ का है बजट,

जानिये आज के बजट की प्रमुख बातें

– ना नया टैक्स का बोझ, ना पुराने कर में वृद्धि हुई
– किसानो की कर्ज माफ़ी का ऐलान और मजदूरों की मनरेगा मजदूरी भी बढ़ी
– दिशोमगुरु शिबू सोरेन के नाम पर बनेगा गुरूजी किचन, दालभात केंद्र के अलावा इसकी स्थापना होगी.
– 60 साल से ज्यादा उम्र वालो का पेंशन कार्ड बनेगा
– यूनीवर्सल पेंशन स्कीम योजना शुरू होगी, इसमें वृद्ध, विधवा, दिव्यांग लाभान्वित होंगे
– गिरिडीह, धनबाद और देवघर में बनेगा रिंग रोड
– 2000 किलोमीटर नयी सड़क और 250 पुलों का निर्माण होगा
– मजदूरों के विदेश प्रवास के दौरान मौत होने पर परिजनों को मिलेंगे 5 लाख
– राज्य के सभी गांवों में सिद्धो-कान्हो खेल क्लब स्थापित किया जाएगा
– लुगुबुरू और रजरप्पा को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा
– पर्यटन सुविधा केंद्र बनाया जाएगा
– राज्यस्तरीय खेल टैलेंट हंट का आयोजन होगा एवं 36 आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे
– जमशेदपुर और गिरिडीह में नए मिल्क प्लांट लगाए जाएंगे. रांची में मिल्क प्रोडक्ट उत्पादन प्लांट लगेगा
– दुमका में भूमिगत मेगाथिया पाइपलाइन सिंचाई योजना शुरू की जाएगी
– बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 25 हज़ार एकड़ में नए फलदार पेड़ लगाए जाएंगे.
– नीलाम्बर पीताम्बर योजना के तहत एक लाख हेक्टेयर भूमि के उपचार का लक्ष्य है
– फूलो झानो योजना को और मजबूत और सशक्त बनाया जाएगा.
– शहरो में शहरी वानिकी योजना शुरू होगी. सड़को के किनारे लगाए जाएंगे पौधे.
– हर जिले में कोरोना टीकाकरण केंद्र की स्थापना होगी. 129 केंद्रों पर होगा टीकाकरण.
– राज्यभर में अभियान चलाकर ड्राप आउट बच्चो को स्कूल से जोड़ा जायेगा.
– ज्ञानसेतु और ज्ञानोदय योजना को आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया गया है.
– राज्य में चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स की तर्ज पर चैम्बर ऑफ़ फार्मर्स का गठन होगा. जो किसानो के बीच समन्वय और उनके उत्थान के लिए काम करेगा.
– प्रत्येक जिले में एक बिरसा ग्राम बनेगा. जहां किसान सर्विस सेंटर होगा.
– फसल बीमा योजना को बंद कर के झारखंड राज्य फसल राहत योजना शुरू किया गया है.
– किसानों को कम लागत में खेती कार्य में सहयोग के लिए जोड़ा बैल वितरण योजना की शुरुआत की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button