नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंड

झारखण्ड के पहले बायो डीजल पम्प की हुई शुरुवात

कांके रिंग रोड रेन्डो के समीप झारखण्ड का पहला बायो डीजल फ्यूल पम्प का उदघाटन सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने फीता काटकर किया। पम्प के संचालक मंगराज उरांव, मटरू लोहरा, भगवान दास उरांव ने बताया कि झारखंड के पहला बायो डीजल पम्प है।

माइलेज क्षमता अधिक होगी और कीमत भी कम है

सामान्य डीजल की तुलना में यह डीजल की गुणवत्ता बेहतर है, माइलेज क्षमता अधिक होगी और कीमत भी कम है। प्रति लिटल 84.12 प्रति लीटर के हिसाब से डीजल का खुदरा मूल्य है। मौके पर ज़िला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी, आजसू जिलाध्यक्ष संजय कुमार महतो, वीरेंद्र तिवारी, राजेन्द्र मुंडा राजन, अभिषेक राज हेरेंज, मुखिया सोमनाथ मुंडा, एतवा उरांव, रामजीत गंझू, अनिल मुंडा, भुनेश्वर लोहरा, अजय एक्का, हरिशंकर महतो बबलू खान सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button