नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडरांचीसेहत

अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में आधुनिक चाइल्ड वार्ड का हुआ शिलान्यास

राँची: अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में 13 केबिन की क्षमता वाले नए आधुनिक चाइल्ड वार्ड का शिलान्यास हाजी अब्दुल गफ्फूर (109 वर्ष) पूर्व सचिव, हव्वारी मस्जिद के हाथों रखा गया। साथ ही इसके ऊपर स्त्री एवं प्रसूति विभाग बनाया जाएगा। उनके साथ अस्पताल के अध्यक्ष इबरार अहमद, अस्पताल एडमिन अतीकुर्रहमान, समाजसेवी मतिउर्रह्मान सहित कई समाजसेवी मौजूद थे। नए बच्चा वार्ड पर लगभग 43 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे और यह रुपये ज्यादातर डोनेटेड है। इस मौके पर अंजुमन के अध्यक्ष जनाब इबरार अहमद ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन लोगों को अच्छी सेहत सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। यहां बन रहा नया चाइल्ड वार्ड में नॉर्म्स के अनुसार ऑक्सीजन से लेकर अन्य प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना काल के दौरान अस्पताल के पूरे स्टाफ की तरफ से किए गए कार्यों के लिए स्टाफ का धन्यवाद भी किया। शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज जुबैर अहमद, इमाम मस्जिद-ए-हेरा के तिलावते कुरआन पाक से किया गया। इस कार्यक्रम में हाजी अब्दुल गफ्फूर साहब ने 14 हजार रुपये अपने हाथों अस्पताल के निर्माण के लिए दिया। साथ ही एक महिला पेशेन्ट ने 1 हजार रुपया दिया। साथ ही समाजसेवी मतिउर्रह्मान ने भी रुपये दिए। हाजी साहब के दुआ पर कार्यक्रम का समापन हुआ। हाजी नवाब, मो नजीब ने बताया कि हाजी अब्दुल गफ्फूर साहब ने आज़ादी के पहले पानी जहाज़ से हज किये थें। तात्कालीन समय मदीना के मस्जिद-ए-नबवी में चल रहे कंस्ट्रक्शन कार्य में उन्होंने वोलेंटियरली हिस्सा भी लिया था। इनका हव्वारी मस्जिद में बहुत योगदान रहा है। इस मौके पर अस्पताल के ज्वाइंट सेक्रेट्री मोहम्मद नजीब, अस्पताल एडमिन अतीकुर्रहमान, दी ए०बी०एम० कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर व बिल्डर जनाब इंजीनियर मक़सूद साहब, मो० जावेद, प्रोफेसर अब्दुल गफ्फार साहब, जनाब सलीम अंसारी साहब, मो० मून आर्यन, मो० सादिक़ साहब, हाजी मोहम्मद नवाब साहब, गुड्डन जावेद,मो० वसीम साहब समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

न्यूज़ : आदिल रशीद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button