नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडरांचीसेहत

मोराबादी में आंदोलरत सहायक पुलिसकर्मियों के लिए फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया

सहायक पुलिसकर्मी के लिए मेडिकल कैंप में सुविधा मुहैया कराई गई प्रन्यास टीम, बर्लिन हॉस्पिटल और लायंस क्लब ऑफ़ रांची ग्रेटर द्वारा

रांची:मोरहाबादी मैदान में विगत 27 सितंबर से आंदोलनरत सहायक पुलिस कर्मियों के बीच मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य है कि विगत दिनों इसी मोराबादी स्थल पर आंदोलनरत सहायक पुलिस कर्मियों ने टीम प्रन्यास द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में रिकॉर्ड 253 यूनिट रक्तदान किया था। अभी विपरीत परिस्थितियों में आंदोलन जारी रहने के कारण ज्यादातर पुलिसकर्मियों की तबीयत बिगड़ी हुई है यह जानकारी मिलते ही लायंस क्लब ऑफ़ रांची ग्रेटर , कबीर फाउंडेशन, बर्लिन डायग्नोस्टिक एंड डे केयर, गुरु डायग्नोस्टिक के साथ प्रन्यास टीम ने आपात बैठक कर झारखंड सहायक पुलिस कर्मियों के लिए मेडिकल कैंप करने का निर्णय लिया गया और आज अपराहन 3:00 से शाम 7:00 बजे तक कैंप कर प्राथमिक सुविधा मुहैया कराने की कोशिश की गई।
इस मेगा निशुल्क शिविर में चिकित्सक के रूप में डॉ. मधुमिता (गाइनी), डॉ. आशीष भगत (डेंटिस्ट), डॉ. शिवांगी प्रिया (फिजिसियन), डॉ. स्निग्धा झा (फिजिसियन), डॉ. श्रेया शांभवी (फिजिसियन), डॉ. शमीम अहमद (पेडिएक्ट्रीशियन) एवं डॉ. पूजा सिंहा (डेंटिस्ट)आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर टीम प्रन्यास के अध्यक्ष डॉ. चंद्रभूषण, सचिव सुजीत तिवारी, नीतू सिंह, रश्मि पिंगुआ, लायन्स क्लब ऑफ रांची ग्रेटर के आईपीपी MJF ln सुजीत कुमार, श्रेय जैन, आ शोक गोस्वामी,गणेश सिंह, सुजीत कुमार, रंजीत कुमार, जी सी वर्मा, अमरदीप, डॉ. दीपक, कनक, पवन कुमार,रीना मजुमदार, गिरिजा शंकर पेड़ीवाल, विजय दत्त पिंटू आदि ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button